ETV Bharat / state

Bagaha News: नकली पुलिस ने किसानों से उड़ाए 71 हजार रुपए, चेकिंग के बहाने घटना को दिया अंजाम

बिहार के बगहा में एक पुलिस को हैरान करने वाला मामला सामने आया है. जहां पुलिस के ही वेश में बदमाशों ने दो किसान से 71 हजार रुपए उड़ा लिए. इसकी जानकारी मिलने के बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. पढ़ें पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Feb 3, 2023, 7:31 PM IST

बगहाः बिहार के बगहा में नकली पुलिस ने दो किसानों से 71 हजार रुपए उड़ा (Fake police looted in bagaha) लिए. पीड़ित किसानों ने इसकी शिकायत पुलिस से की है. उसने बताया कि बिस्कोमान भवन में खाद की खरीदारी करने आये थे. जिनसे 71 हजार रुपये की ठगी कर ली गई. अपराधी तीन की संख्या में थे, जिसमें दो पुलिस की वर्दी पहने था. घटना पटखौली थाना क्षेत्र के बिस्कोमान भवन के पास की है.

यह भी पढ़ेंः Loot In Gaya: गया में किसान से दिनदहाड़े 3 लाख कैश झपट्टा मारकर ले भागे अपराधी

71 हजार रुपए उड़ाएः दोनों किसान आदिवासी बहुल इलाका संतपुर सोहरिया पंचायत के झरहरवा गांव के निवासी हैं. इन दोनों से 37 और 34 हजार रुपए की छिनतई हुई है. पीड़ित किसान राम नारायण महतो व राजकुमार महतो ने बताया कि शुक्रवार की दोपहर पीएनबी बैंक नरईपूर से 45 हजार व 35 हजार रुपए की निकासी की. इसके बाद खाद खरीदने के लिए बगहा-दो में बिस्कोमान भवन पहुंचे थे, जहां खाद खरीदने के बाद घर जा रहे थे. इसी दौरान नकली पुलिस ने घटना को अंजाम दिया.

थाने में पीड़ित किसान ने की शिकायतः दोनों किसान खाद खरीदने के बाद पैसे को थैले में रखकर घर जा रहे थे. तभी एक अपराधी पुलिस की वर्दी में आकर उनकी तलाशी लेने लगा. इसी दौरान उसके दो अन्य साथी पहुंचकर दोनों के झोले में रखे 37 हजार एवं 34 हजार लेकर फरार हो गया. पीड़ित किसानों ने पटखौली ओपी में पुलिस को आवेदन देकर इसकी शिकायत की है. इस घटना की खूब चर्चा हो रही है.

"सूचना पर गश्ती दल की पुलिस पहुंचकर मामले की छानबीन कर रही है. पुलिस दोनों पीड़ितों किसानों से इसके संबंध में जानकारी ले रही है. इसी के आधार पर पुलिस जांच के बाद कार्रवाई करेगी." -लालबाबू यादव, पटखौली ओपी प्रभारी

बगहाः बिहार के बगहा में नकली पुलिस ने दो किसानों से 71 हजार रुपए उड़ा (Fake police looted in bagaha) लिए. पीड़ित किसानों ने इसकी शिकायत पुलिस से की है. उसने बताया कि बिस्कोमान भवन में खाद की खरीदारी करने आये थे. जिनसे 71 हजार रुपये की ठगी कर ली गई. अपराधी तीन की संख्या में थे, जिसमें दो पुलिस की वर्दी पहने था. घटना पटखौली थाना क्षेत्र के बिस्कोमान भवन के पास की है.

यह भी पढ़ेंः Loot In Gaya: गया में किसान से दिनदहाड़े 3 लाख कैश झपट्टा मारकर ले भागे अपराधी

71 हजार रुपए उड़ाएः दोनों किसान आदिवासी बहुल इलाका संतपुर सोहरिया पंचायत के झरहरवा गांव के निवासी हैं. इन दोनों से 37 और 34 हजार रुपए की छिनतई हुई है. पीड़ित किसान राम नारायण महतो व राजकुमार महतो ने बताया कि शुक्रवार की दोपहर पीएनबी बैंक नरईपूर से 45 हजार व 35 हजार रुपए की निकासी की. इसके बाद खाद खरीदने के लिए बगहा-दो में बिस्कोमान भवन पहुंचे थे, जहां खाद खरीदने के बाद घर जा रहे थे. इसी दौरान नकली पुलिस ने घटना को अंजाम दिया.

थाने में पीड़ित किसान ने की शिकायतः दोनों किसान खाद खरीदने के बाद पैसे को थैले में रखकर घर जा रहे थे. तभी एक अपराधी पुलिस की वर्दी में आकर उनकी तलाशी लेने लगा. इसी दौरान उसके दो अन्य साथी पहुंचकर दोनों के झोले में रखे 37 हजार एवं 34 हजार लेकर फरार हो गया. पीड़ित किसानों ने पटखौली ओपी में पुलिस को आवेदन देकर इसकी शिकायत की है. इस घटना की खूब चर्चा हो रही है.

"सूचना पर गश्ती दल की पुलिस पहुंचकर मामले की छानबीन कर रही है. पुलिस दोनों पीड़ितों किसानों से इसके संबंध में जानकारी ले रही है. इसी के आधार पर पुलिस जांच के बाद कार्रवाई करेगी." -लालबाबू यादव, पटखौली ओपी प्रभारी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.