बेतिया(वाल्मीकिनगर): वाल्मीकिनगर वन क्षेत्र कार्यालय में एक सिंदुरिया विलुप्त हो रहे प्रजाति का सांप निकला, जो अन्य सर्प की अपेक्षा में देखने मे विचित्र दिखाई पड़ रहा था. इसके निकलते ही हलचल मच गई.
वन कर्मी भी हुए अचंभित
सर्प को देख वन कर्मी अचंभित हो गए. तत्काल सांप रेस्क्यू विशेषज्ञ मुद्रिका यादव ने सांप को सुरक्षित पकड़ कर वन क्षेत्र के अंदर छोड़ दिया. वन कर्मियों की माने तो ऐसा सर्प वे लोग अभी तक देखे नहीं थे. उसका रंग ऐसा लग रहा था कि यह विलुप्त हो रहे सर्प की प्रजाति का होगा.
ग्रामीण रहे सचेत, वन जीवों से न करें छेड़छाड़
इस बाबत रेंजर महेश प्रसाद ने बताया कि वन क्षेत्र और रिहायसी क्षेत्र सटे होने के कारण अक्सर वन जीव रास्ता भटक कर रिहायशी क्षेत्र में प्रवेश कर जाते हैं. सांप को रेस्क्यू करने के उपरांत वन क्षेत्र में छोड़ दिया गया है. लोगों से अपील है कि किसी भी वन जीव के साथ छेड़छाड़ न करें.