बेतिया(वाल्मीकिनगर): जिले के पिपरासी प्रखंड स्थित पिपरियाटोला गांव से मंझरिया खास को जाने वाली मुख्य सड़क पर कुछ लोगों की ओर से अतिक्रमण किया गया है. जिसको हटाने के लिए हाई कोर्ट के निर्देश के 10 महीने बाद भी अभी तक अतिक्रमण नहीं हटाया गया है. इससें लोगों को आने जाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इसको लेकर गांव के लोगों में आक्रोश देखा जा रहा है.
ग्रामीणों ने बताया कि पिपरियाटोला गांव से मंझरिया खास गांव को जाने वाली सड़क पर एक दशक पहले खड़ंजा हुआ था. इस सड़क से लोग आराम से आते जाते थे. लेकिन गांव के ही कुछ लोगों ने सरकारी खड़ंजा पर कटीले तार लगाकर बंद कर दिया है. इससें लोगों का आवागमन पूर्ण रूप बंद हो गया है.
हाई कोर्ट में की अपील
वहीं, इसको लेकर लोगों ने स्थानीय अधिकारियों के साथ उच्च अधिकारियों के पास गुहार लगायी. लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है. इसको देखते हुए लोगों ने हाई कोर्ट में शरण ली. हाईकोर्ट ने इसको गंभीरता लेते हुए 14 जनवरी को अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया था. हाईकोर्ट के आदेश के बाद सीओ ने अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई तो की लेकिन पूर्ण रूप से अतिक्रमण नहीं हट पाया. सड़क से अतिक्रमण नहीं हटने के कारण लोगों को मंझरिया खास गांव को जाने के लिए रामनगर, धुसवाटोला गांव होते हुए तीन किमी दूरी तय करनी पड़ती है. इससे लोगों को समय के पैसे की भी बर्बादी हो रही है.
7 अक्टूबर को एसडीएम ने किया था जांच
ग्रामीणों ने इसको लेकर दोबारा एसडीएम से मिलकर आवेदन दिया. इसको गंभीरता से लेते हुए एसडीएम शेखर आनंद ने 7 अक्टूबर को मौके पर निरीक्षण कर अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया था. इसके बावजूद अतिक्रमण नहीं हटा. ग्रामीण जयप्रकाश कुशवाहा ने बताया कि वर्तमान सरकार में अधिकारी हाई कोर्ट के आदेश को भी नहीं मान रहे है. उन्होंने बताया कि इतना गन्ना का सीजन शुरू होने वाला है अगर रास्ता साफ नहीं होता है. किसानों को काफी दिक्कत होगी.