बगहा: सुदूरवर्ती इलाके में बेरोजगारी को दूर करने के लिहाज से रोजगार सह मार्गदर्शन मेला का आयोजन किया गया. इस रोजगार मेला में हजारों युवक युवतियों की भीड़ उमड़ पड़ी. इसमें चयनित युवक युवतियों को रहने खाने और प्रशिक्षण की सुविधा मुहैया कराई जाएगी.
बगहा में रोजगार मेला का आयोजन: जीविका की प्रबंधक रत्ना प्रिया ने बताया कि इलाके के 500 युवाओं को रोजगार मुहैया कराने का लक्ष्य रखा गया है. DDUGY के अंतर्गत इन चयनित लोगों को रहने खाने समेत प्रशिक्षण की व्यवस्था की जाएगी. बता दें कि रामनगर प्रखंड परिसर में आयोजित इस रोजगार मेला सह मार्गदर्शन मेला में 18 कंपनियों ने अपने स्टॉल लगाए थे.
"इस कार्यक्रम का मकसद ज्यादा से ज्यादा बेरोजगारी को दूर करना है. रामनगर पंचायत के या ग्रामीण क्षेत्रों और शहरी क्षेत्रों के बच्चों को रोजगार के लिए बाहर जाना ना पड़े यही हमारी कोशिश है. स्वरोजगार और ट्रेनिंग सेंटर की भी व्यवस्था है."- रत्ना प्रिया, जीविका प्रबंधक
उमड़ पड़ी युवाओं की भीड़: कुछ कंपनियां तत्काल रोजगार दे देंगी. वहीं कुछ कंपनियों द्वारा चयनित अभ्यर्थियों को प्रशिक्षण देकर नौकरी महैया करायी जाएगी. आदिवासी बहुल अतिपिछड़ा दोन क्षेत्र से पहुंचे चयनित अभ्यर्थियों ने बताया कि सरकार द्वारा रोजगार मुहैया कराने के लिए यह एक अच्छी पहल है. इससे रोजगार के लिए भटकना नहीं पड़ रहा और घर के नजदीक आकर कंपनियां जॉब दे रहीं हैं.
"हम लोग दोन क्षेत्र से आए थे. हमें खुशी है कि अब हम सभी को भी जॉब मिलेगा और काम के लिए हमें जिला छोड़कर बाहर नहीं जाना पड़ेगा.पहले काम की तलाश में घर से दूर जाना पड़ता था."- बृजेश कुमार, अभ्यर्थी
पढ़ें- Job Fair In Chapra: 40 सीट के लिए पहुंचे सिर्फ 8 उम्मीदवार, सुबह से शाम तक राह ताकते रहे अधिकारी