बेतिया: गुरुवार को नरकटियागंज प्रखंड के प्रमुख और उपप्रमुख का चुनाव हुआ. सभी पंचायत समिति सदस्य और एसडीएम के नेतृत्व में वोटिंग का कार्य शुरू हुआ. सुशीला देवी को प्रखंड प्रमुख और उपप्रमुख के लिए सरोज देवी का प्रस्ताव आया. इस प्रस्ताव के विरोध में एक भी वोट नहीं पड़ा.
लोगों में खुशी की लहर
अनुमंडलाधिकारी साहिला हीर ने प्रमुख पद के लिए सुशीला देवी और उपप्रमुख पद के लिए सरोज देवी को विजयी घोषित किया. इस दौरान अनुमंडलाधिकारी साहिला हीर ने विजयी उम्मीदवार को प्रमाण पत्र दिया. घोषणा के बाद लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई.
सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
सभी ने एक दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर और माला पहनाकर खुशी जाहिर की. मतदान के समय पुलिस प्रशासन काफी चुस्त-दुरुस्त देखी गई. मौके पर शिकारपुर पुलिस, बीडीओ और सीओ उपस्थित रहे. वहीं नवनिर्वाचित प्रखंड प्रमुख और उपप्रमुख के बाद समर्थकों में काफी उत्साह दिखा.