बेतिया: गोपालपुर थाना पुलिस की टीम ने छापेमारी कर 8 मवेशी तस्करों को गिरफ्तार किया है. उनके चंगुल से पुलिस ने 16 मवेशियों को मुक्त कराया है. मवेशियों को ले जाने वाले 3 पिकअप वैन को भी जब्त किया गया है.
यह भी पढ़ें: टहलने निकले युवक को अपराधियों ने मारी गोली, पटना रेफर
पिकअप सहित तस्कर गिरफ्तार
एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि पशु तस्कर कुछ पशुओं को पिकअप पर लोड कर घोघा से बैसाखवा की ओर तस्करी के लिए ले जा रहे हैं. सूचना पर एसपी ने सदर एसडीपीओ मुकुल परिमल पांडेय के नेतृत्व में टीम गठित की. टीम ने गोपालपुर थाना के सामने छापेमारी कर पिकअप सहित तस्करों को गिरफ्तार कर लिया.
थाने में प्राथमिकी दर्ज
एसपी ने बताया कि तस्करों का आपराधिक इतिहास रहा है. इनमें से कुछ के खिलाफ नवंबर 2019 में साठी थाना में पशु क्रूरता निवारण अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज है.
गिरफ्तार पशु तस्करों की पहचान सिकटा थाना क्षेत्र के झुमका निवासी नसरुद्दीन आलम, अब्दुल्लाह, वसी अहमद, शफीर आलम, आजाद आलम, फरियाद आलम, कंगाली थाना क्षेत्र के कठिया मठिया निवासी निरोज आलम और गोपालपुर थाना क्षेत्र के ही निवासी प्रमोद राम के रुप में हुई है.
छापेमारी टीम में एसडीपीओ के अलावा सदर इंस्पेक्टर मुनीर आलम, गोपालपुर थानाध्यक्ष राज रूप राय, पुअनि सूबेलाल दास आदि शामिल रहे.