Fire In Bettiah: आग लगने से दो घर जलकर राख, आठ मवेशियों की भी झुलस कर हुई मौत - बेतिया में आग लगने से आठ मवेशी की मौत
बेतिया में आगलगी की घटना में 8 मवेशी की झुलस कर मौत हो गई है. वहीं दो घर भी जलकर राख हो गए हैं. कड़ी मशक्कत के बाद ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया गया है. आगे पढ़ें पूरी खबर...
Published : Oct 28, 2023, 1:22 PM IST
बेतिया: बिहार के बेतिया में दो घर में आग लगने से आठ मवेशियों की झुलस कर मौत हो गई है. वहीं इस घटना में लाखों की संपत्ति जलकर राख हो गई. ग्रामीणों का आरोप है कि आग की सूचना देने के बाद भी कोई अधिकारी मौके पर नहीं आया. कड़ी मशक्कत के बाद ग्रामीणों के सहयोग से आग पर किसी तरह काबू पाया गया. तब तक आग से दो घर जलकर राख हो घए और 8 मवेशियों की भी मौत हो घई. घटना के बाद से अग्नि पीड़ितों का रो-रोकर बुरा हाल हो रखा है.
पढ़ें-Fire In In Bettiah: बेतिया में इलेक्ट्रॉनिक की दुकान में लगी भीषण आग, लाखों का हुआ नुकसान
8 मवेशियों की मौत: घटना योगापट्टी प्रखंड के चौमुखा गांव की है. जहां बीती देर रात आग लगने से दो घर जलकर राख हो गए. इस घटना में सुरेश यादव और गम्मा यादव के घर पूरी तरह जल गए हैं. इस आगलगी में चार गाय और चार भैस भी झूलस गई, जिससे उनकी मौत हो गई है. आग इतनी भीषण थी कि जब तक इस पर काबू पाया जाता तब तक घर में रखा सारा सामान जलकर राख हो चुका था. घर में रखा कपड़ा, बर्तन, अनाज, नगदी समेत सबकुछ जलकर खाक हो गया है. लाखों की सम्पति का नुकसान हुआ है.
ग्रामीणों ने आग पर पाया काबू: वहीं आग लगने की वजह का अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है. अग्नि पीड़ितों से मिलने अभी तक कोई अधिकारी नहीं पहुंचे हैं. ग्रामीणों का यह आरोप है कि अधिकारियों को सूचना देने के बावजूद भी कोई गांव में नहीं आया है. ग्रामीणों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. पीड़ित अधिकारियों की राह देख रहे हैं और मुआवजे की मांग कर रहे हैं.
"आग लगने की सूचना अधिकारियों को दे दी गई है लेकिन अभी तक उनका कोई पता नहीं है. इस घटना में दो घर पूरी तरह जलकर राख हो गए हैं. वहीं 8 मवेशियों की झुलस कर मौत हो गई है."- अग्नि पीड़ित