ETV Bharat / state

थाने में पहुंचकर बोला, 'साहब... हम शराब नहीं पिए हैं, पटक कर पिला दिया है'

पश्चिमी चंपारण के चनपटिया थाने का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें एक व्यक्ति शराब के नशे में धुत होकर थाने में पहुंचा है. बताया जाता है कि शराबी घंटो तक वेसे ही थाने में रहा लेकिन किसी ने उसे पकड़ने की कोशिश तक नहीं की.

bettiah
चनपटिया थाचनपटिया थानाना
author img

By

Published : May 17, 2021, 9:48 AM IST

Updated : May 17, 2021, 10:06 AM IST

पश्चिमी चंपारणः मुझे दुनिया वालों शराबी न समझों, मैं पीता नहीं हूं पिलाई गई है, कुछ यहीं कहने की कोशिश बेतिया जिले के चनपटिया थाने में शराब के नशे में धुत होकर पहुंचा एक शराबी कर रहा था. शराबी एक आदमी से बात करते हुए कहता है कि वो थानें में यही बताने के लिए पहुंचा है कि उसने शराब पी नहीं है, बल्कि उसे किसी ने जबरदस्ती पिलाई है. वहींं जब उससे पूछा जाता है कि शराब के नशें में ही थाने में आना जरूरी था? इसपर शराब के नशे में धुत व्यक्ति कहता है कि उसे खुद बड़ा बाबू बुलाए हैं.

इसे भी पढ़ेंः पश्चिमी चंपारण: 90 बोतल देसी शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार

चनपटिया थाने में पहुंचा था शराबी
दरअसल बिहार की शराबबंदी और मौजूदा लाॅकडाउन में ये वीडियो पश्चिमी चंपारण के चनपटिया थााने से सामने आया है. जहां बिहार में शराबबंदी और सीएम नीतीश कुमार के इसके सख्ती से लागू करने के दावे को फुस्स साबित करते हुए एक शराबी सीधे उस पुलिस के सामने शराब के नशे में पहुंच गया जिसके ऊपर शराब मंदी लागू कराने और शराबियों पर कार्रवाई करने की जिम्मेदारी है.

bettiah
चनपटिया थाना

चनपटिया थाने में पहुंचा शराबी नशे में धुत ही थाने में घंटो जक बैठा रहा औरर इस दौरान कई पुलिस अधिकारियों से बात भी करता रहा और कानून के घर में ही उसे ठेंगा दिखाता रहा. लेकिन किसी भी अधिकारी ने उस पर कार्रवाई करने की कोशिश नही की.

क्या था पूरा मामला
दरअसल बताया जा रहा है कि शुक्रवार को दिन 2 बजे विश्वनाथ पासवान नामक एक व्यक्ति शराब के नशे में धूत होकर चनपटिया थाने पहुंच गया. शराबी चनपटिया थाना क्षेत्र के पोखरिया गांव का रहनेवाला बताया जाता है. शराबी विश्वनाथ ने कई पुलिस पदाधिकारियों से मिला और घंटों बात की. इसके बावजूद किसी पुलिस पदाधिकारी को उसके शराब पीने की भनक तक नहीं लगी.

वदी जब दे मीडिया के कैमरे में आया तो जबरन शराब पिलाने का आरोप लगाते हुए थाने के कई पुलिस पदाधिकारियों से शिकायत करने की बाज कहने लगा. शराबी का ये वीडियो बायरल हो रहा है, सवाल उठ रहे हैं क्या पुलिस प्रशासन की मिलीभगत से शराबी शराब के नशे में थाने तक पहुंच रहे हैं?

पश्चिमी चंपारणः मुझे दुनिया वालों शराबी न समझों, मैं पीता नहीं हूं पिलाई गई है, कुछ यहीं कहने की कोशिश बेतिया जिले के चनपटिया थाने में शराब के नशे में धुत होकर पहुंचा एक शराबी कर रहा था. शराबी एक आदमी से बात करते हुए कहता है कि वो थानें में यही बताने के लिए पहुंचा है कि उसने शराब पी नहीं है, बल्कि उसे किसी ने जबरदस्ती पिलाई है. वहींं जब उससे पूछा जाता है कि शराब के नशें में ही थाने में आना जरूरी था? इसपर शराब के नशे में धुत व्यक्ति कहता है कि उसे खुद बड़ा बाबू बुलाए हैं.

इसे भी पढ़ेंः पश्चिमी चंपारण: 90 बोतल देसी शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार

चनपटिया थाने में पहुंचा था शराबी
दरअसल बिहार की शराबबंदी और मौजूदा लाॅकडाउन में ये वीडियो पश्चिमी चंपारण के चनपटिया थााने से सामने आया है. जहां बिहार में शराबबंदी और सीएम नीतीश कुमार के इसके सख्ती से लागू करने के दावे को फुस्स साबित करते हुए एक शराबी सीधे उस पुलिस के सामने शराब के नशे में पहुंच गया जिसके ऊपर शराब मंदी लागू कराने और शराबियों पर कार्रवाई करने की जिम्मेदारी है.

bettiah
चनपटिया थाना

चनपटिया थाने में पहुंचा शराबी नशे में धुत ही थाने में घंटो जक बैठा रहा औरर इस दौरान कई पुलिस अधिकारियों से बात भी करता रहा और कानून के घर में ही उसे ठेंगा दिखाता रहा. लेकिन किसी भी अधिकारी ने उस पर कार्रवाई करने की कोशिश नही की.

क्या था पूरा मामला
दरअसल बताया जा रहा है कि शुक्रवार को दिन 2 बजे विश्वनाथ पासवान नामक एक व्यक्ति शराब के नशे में धूत होकर चनपटिया थाने पहुंच गया. शराबी चनपटिया थाना क्षेत्र के पोखरिया गांव का रहनेवाला बताया जाता है. शराबी विश्वनाथ ने कई पुलिस पदाधिकारियों से मिला और घंटों बात की. इसके बावजूद किसी पुलिस पदाधिकारी को उसके शराब पीने की भनक तक नहीं लगी.

वदी जब दे मीडिया के कैमरे में आया तो जबरन शराब पिलाने का आरोप लगाते हुए थाने के कई पुलिस पदाधिकारियों से शिकायत करने की बाज कहने लगा. शराबी का ये वीडियो बायरल हो रहा है, सवाल उठ रहे हैं क्या पुलिस प्रशासन की मिलीभगत से शराबी शराब के नशे में थाने तक पहुंच रहे हैं?

Last Updated : May 17, 2021, 10:06 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.