पश्चिमी चंपारण (बगहा): पश्चिमी चंपारण के बगहा में अनियंत्रित ट्रैक्टर ने एक स्कूल वैन में (Road Accident In Bagaha) टक्कर मार दी. इस घटना लगभग दर्जनभर स्कूली छात्र घायल हो गए हैं. सभी घायल बच्चों को अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां एक बच्चे को गंभीर हालत में रेफर कर दिया गया है. वहीं, ग्रामीणों ने ट्रैक्टर चालक की गलती की वजह से हादसा होने की जानकारी दी और ट्रैक्टर ड्राइवर पर कार्रवाई करने की मांग की.
ये भी पढ़ें- Accident in Begusarai : बेगूसराय में पुलिस की पेट्रोलिंग गाड़ी में बस ने मारी टक्कर, होमगार्ड जवान की मौत
बगहा में रफ्तार का कहर: बता दें कि सेमरा थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर रोड में कटकुइया में स्कूलवैन में ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी. टक्कर इतना ज़ोरदार था कि स्कूल वैन पलट गया और उसके परखच्चे उड़ गए. सभी छात्र हरिओम विद्या मंदिर के बताए जा रहे हैं. घायल बच्चों को स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि पप्पू यादव के सहयोग से अस्पताल पहुंचाया गया.
बगहा में ट्रैक्टर ने स्कूल वैन में मारी टक्कर:वहीं, घटना स्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि ट्रैक्टर चालक की गलती की वजह से ये सड़क हादसा हुआ. ग्रामीण ट्रैक्टर चालक पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. वहीं, इस हादसे में एक बच्चे की हालत नाजुक है उसे बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया है. फिलहाल घटना स्थल पर प्रशासन नहीं पहुंचा है.
ये भी पढ़ें- पूर्णिया सड़क हादसाः तेज रफ्तार ट्रक ने 2 को रौंदा, मौके पर मौत
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP