बेतिया: पश्चिमी चम्पारण जिले से एक अच्छी खबर सामने आई है. यहां उन्नयन बिहार के प्रणेता जिलाधिकारी कुंदन कुमार फिर से अपने काम को लेकर चर्चा में हैं. इस बार उन्होंने ओलंपियाड की तैयारी करनेवाले बच्चों के लिए अब स्मार्ट कलास की शुरुआत की है. बता दें कि वे पहली बार सुर्खियों में तब आए थे जब उन्होंने कोरोना काल और लॉकडाउन की अवधि में फेसबुक व अन्य सोशल साइट्स के जरिये स्मार्ट क्लास संचालित कर क्रैश कोर्स और ऑनलाइन शिक्षा बच्चों को दिलवाई थी. ऐसे में इस प्रोजेक्ट के बेहतर फीडबैक के बाद डीएम ने उन्नयन बिहार योजना के तहत स्मार्ट क्लास के जरिए छात्र-छात्राओं को ओलंपियाड की तैयारी कराने की व्यवस्था की है. डीएम की ये पहल डिजिटल शिक्षा के क्षेत्र में एक बेहतर कड़ी साबित हो रही है.
इसे भी पढ़ें: बेतिया: लॉकडाउन के दौर में स्मार्ट क्लास के माध्यम से छात्रों को किया जा रहा शिक्षित
प्राथमिक विद्यालयों में भी शुरू हुआ स्मार्ट क्लास
बिहार के सरकारी विद्यालयों में उन्नयन योजना के अंतर्गत स्मार्ट क्लास की नींव डीएम कुंदन कुमार ने ही डाली थी. तब वे बांका के जिलाधिकारी थे. उन्नयन बिहार के उनके इस कॉन्सेप्ट को देश-विदेश में काफी सराहना मिली और बच्चे काफी लाभान्वित भी हुए. अब इसी ड्रीम प्रोजेक्ट को गति देते हुए डीएम कुंदन कुमार के नेतृत्व में जिले के सैकड़ों प्राथमिक विद्यालयों में उन्नयन बिहार स्मार्ट क्लास की शुरुआत की गई है. शनिवार को जिला के सुदूरवर्ती सोनखर राजकीय माध्यमिक विद्यालय में आयोजित एक कार्यक्रम में डीएम कुंदन कुमार ने रामनगर प्रखण्ड के 111 प्राथमिक विद्यालयों में उन्नयन बिहार स्मार्ट क्लास का ऑनलाइन शुभारम्भ किया.
डिजिटल युग में स्मार्ट क्लास सशक्त माध्यम
इस मौके पर जिलाधिकारी कुंदन कुमार ने बताया कि डिजिटल टेक्नोलॉजी का उपयोग कर शिक्षा को सरल व आसान बनाते हुए उसकी गुणवत्ता को बढ़ाया जा सकता है. इससे एजुकेशन ऑफ बॉटम इन बिहार को बल मिलेगा. उन्होंने कहा कि सरकार का उद्देश्य है कि हाशिये पर खड़े बच्चे भी बेहतर शिक्षा ग्रहण करें और स्मार्ट क्लास को सशक्त माध्यम बनाते हुए सामाजिक विषमता की दूरी को समाप्त किया जा सकता है.
शिक्षा विभाग के पहल की हो रही सराहना
उच्च विद्यालयों के बाद अब सरकारी प्राथमिक विद्यालयों में भी नौनिहालों को स्मार्ट बनाने की कवायद शुरू हो गई है. ऐसे में ग्रामीणों व अभिभावकों द्वारा जिला व प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी के इस उन्नयन बिहार स्मार्ट क्लास तकनीक की सराहना हो रही है. वहीं डीएम कुंदन कुमार ने भी शिक्षकों समेत शिक्षा विभाग के अधिकारियों की जमकर सराहना की. बता दें कि पश्चिमी चंपारण जिला को सूबे का पहला ऐसा जिला होने का गौरव प्राप्त हुआ है जहां के सैकड़ो प्राथमिक विद्यालयों में स्मार्ट क्लास का शुभारंभ हुआ है. लिहाजा इससे पीएम मोदी के डिजिटल इंडिया का सपना भी साकार हो रहा है.