ETV Bharat / state

Bagaha News: बिहार में उफान पर गंडक, बगहा में कटाव ने बढ़ायी लोगों की चिंता.. प्रशासन अलर्ट - गंडक बराज नियंत्रण कक्ष

बिहार के बगहा में नारायणी गंडक नदी का जलस्तर अचानक बढ़ने के बाद नदी में उफान आ गया है. दरअसल इंडो नेपाल सीमा पर स्थित वाल्मीकिनगर गंडक बराज से नदी में रविवार की शाम 1 लाख 66 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा गया है. जिसके बाद नदी का जलस्तर बढ़ने लगा है. आगे पढ़ें पूरी खबर...

बगहा में नारायणी गंडक नदी
बगहा में नारायणी गंडक नदी
author img

By

Published : Jul 31, 2023, 2:28 PM IST

बगहा में नारायणी गंडक नदी

बगहा: बिहार के बगहा में गंडक नदी का जलस्तर अचानक बढ़ने लगा है. नेपाल की तराई क्षेत्र में हो रही वर्षा के बाद गंडक नदी के जलस्तर में वृद्धि हो रही है. गंडक बराज नियंत्रण कक्ष द्वारा रविवार की शाम गंडक नदी के डाउन स्ट्रीम में इस मॉनसून सत्र का सर्वाधिक पानी छोड़ा गया. आंकड़ों के मुताबिक 1 लाख 66 हजार क्यूसेक पानी छोड़े जाने के बाद अभियंताओं को अलर्ट कर दिया गया है. बढ़ते जलस्तर को देखते हुए जिलाधिकारी देर रात बगहा पहुंचे और अभियंताओं के साथ कटावस्थलो का जायजा लिया. इधर कटाव के भय से नदी किनारे बसे लोग भयभीत हैं. जल संसाधन विभाग के अभियंता बांधों की सतत निगरानी में जुटे हैं.

पढ़ें-VIDEO: सड़कों पर 3 फीट तक बह रहा मसान नदी का पानी, झारमहूई गांव बना टापू

बिहार में उफान पर गंडक, DM ने किया निरीक्षण: हालांकि जलस्तर में वृद्धि की सूचना मिलते हीं रात्रि 10 बजे के करीब डीएम दिनेश कुमार रॉय बगहा पहुंचे और अभियंताओं की टीम के साथ गंडक नदी किनारे कटाव स्थलों का जायजा लिया. संभावना जताई जा रही है की गंडक नदी में दो से ढाई लाख क्यूसेक पानी छोड़ा जा सकता है. जिसके बाद दियारा के निचले इलाकों में नदी का पानी तेजी से फैलने लगेगा.

बगहा में नारायणी गंडक नदी
बगहा में नारायणी गंडक नदी

बाढ़ की आशंका पर प्रशासन चौकस : बता दें कि इस मानसून सत्र में अब तक का सार्वधिक डिस्चार्ज 1.66 लाख है. जिसके बाद बाढ़ की आशंका को लेकर प्रशासन भी अलर्ट मोड में है. तो वहीं जल संसाधन विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों की बेचैनी बढ़ गई है. डीएम ने बताया की जैसे हीं उन्हें जलस्तर बढ़ने की सूचना मिली तो उन्होंने मौके पर पहुंच कर अभियंताओं के साथ निरीक्षण किया और मामले की जानकारी ली.

बगहा में नारायणी गंडक नदी
बगहा में नारायणी गंडक नदी

"बढ़ते हुए जलस्तर से कटाव की संभावना कम है। जब वाटर लेवल कम होता है तब कटाव की स्थिति उत्पन्न होती है लिहाजा सभी कटावस्थल वाले प्वाइंट्स पर सतत निगरानी की जा रही है."- दिनेश कुमार रॉय, डीएम, बगहा

बढ़ते जलस्तर से ग्रामीण परेशान: इधर बगहा शहर में गंडक नदी किनारे बसे ग्रामीणों की बेचैनी भी बढ़ गई है. ग्रामीण कटाव की आशंका से भयभीत हैं. ग्रामीणों का कहना है कि यदि गंडक नदी कटाव करती है तो उनके सामने नया आशियाना बनाने के लिए जमीन और घर बनाने का खर्च जुटा पाना पहाड़ जैसा काम है. नदी किनारे बसे ग्रामीणों का कहना है कि उनके पास धूर भर जमीन भी नहीं की यहां से जाकर वो अपना नया बसेरा बना पाएंगे.

बगहा में नारायणी गंडक नदी

बगहा: बिहार के बगहा में गंडक नदी का जलस्तर अचानक बढ़ने लगा है. नेपाल की तराई क्षेत्र में हो रही वर्षा के बाद गंडक नदी के जलस्तर में वृद्धि हो रही है. गंडक बराज नियंत्रण कक्ष द्वारा रविवार की शाम गंडक नदी के डाउन स्ट्रीम में इस मॉनसून सत्र का सर्वाधिक पानी छोड़ा गया. आंकड़ों के मुताबिक 1 लाख 66 हजार क्यूसेक पानी छोड़े जाने के बाद अभियंताओं को अलर्ट कर दिया गया है. बढ़ते जलस्तर को देखते हुए जिलाधिकारी देर रात बगहा पहुंचे और अभियंताओं के साथ कटावस्थलो का जायजा लिया. इधर कटाव के भय से नदी किनारे बसे लोग भयभीत हैं. जल संसाधन विभाग के अभियंता बांधों की सतत निगरानी में जुटे हैं.

पढ़ें-VIDEO: सड़कों पर 3 फीट तक बह रहा मसान नदी का पानी, झारमहूई गांव बना टापू

बिहार में उफान पर गंडक, DM ने किया निरीक्षण: हालांकि जलस्तर में वृद्धि की सूचना मिलते हीं रात्रि 10 बजे के करीब डीएम दिनेश कुमार रॉय बगहा पहुंचे और अभियंताओं की टीम के साथ गंडक नदी किनारे कटाव स्थलों का जायजा लिया. संभावना जताई जा रही है की गंडक नदी में दो से ढाई लाख क्यूसेक पानी छोड़ा जा सकता है. जिसके बाद दियारा के निचले इलाकों में नदी का पानी तेजी से फैलने लगेगा.

बगहा में नारायणी गंडक नदी
बगहा में नारायणी गंडक नदी

बाढ़ की आशंका पर प्रशासन चौकस : बता दें कि इस मानसून सत्र में अब तक का सार्वधिक डिस्चार्ज 1.66 लाख है. जिसके बाद बाढ़ की आशंका को लेकर प्रशासन भी अलर्ट मोड में है. तो वहीं जल संसाधन विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों की बेचैनी बढ़ गई है. डीएम ने बताया की जैसे हीं उन्हें जलस्तर बढ़ने की सूचना मिली तो उन्होंने मौके पर पहुंच कर अभियंताओं के साथ निरीक्षण किया और मामले की जानकारी ली.

बगहा में नारायणी गंडक नदी
बगहा में नारायणी गंडक नदी

"बढ़ते हुए जलस्तर से कटाव की संभावना कम है। जब वाटर लेवल कम होता है तब कटाव की स्थिति उत्पन्न होती है लिहाजा सभी कटावस्थल वाले प्वाइंट्स पर सतत निगरानी की जा रही है."- दिनेश कुमार रॉय, डीएम, बगहा

बढ़ते जलस्तर से ग्रामीण परेशान: इधर बगहा शहर में गंडक नदी किनारे बसे ग्रामीणों की बेचैनी भी बढ़ गई है. ग्रामीण कटाव की आशंका से भयभीत हैं. ग्रामीणों का कहना है कि यदि गंडक नदी कटाव करती है तो उनके सामने नया आशियाना बनाने के लिए जमीन और घर बनाने का खर्च जुटा पाना पहाड़ जैसा काम है. नदी किनारे बसे ग्रामीणों का कहना है कि उनके पास धूर भर जमीन भी नहीं की यहां से जाकर वो अपना नया बसेरा बना पाएंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.