पश्चिमी चंपारणः जिला निर्वाचन अधिकारी और डीएम कुंदन कुमार और एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा ने मतदान केंद्रों को जायजा लिया. इस दौरान लोगों से लोकतंत्र के महापर्व में बढ़-चढ़कर वोट देने की अपील की.
"जिले में शांतिपूर्ण मतदान चल रहा है. यूआरटी की व्यवस्था की गई है. सुबह से ही लोग लाइन में लगकर मतदान कर रहे हैं. किसी प्रकार की कोई गड़बड़ी न हो इसके लिए सुरक्षा के तमाम इंतजाम किए गए हैं. कोविड-19 के गाइडलाइन का पालन किया जा रहा है. सभी मतदाता घरों से निकलकर पर वोट जरूर डालें" - कुंदन कुमार, डीएम
मतदान को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. सभी मतदान केंद्रों पर पर्याप्त संख्या में सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है. मतदाताओं से अपील है कि वह घरों से निकल पर मतदान करें." उपेंद्र नाथ वर्मा, एपपी
तीसरे चरण में 78 सीटों पर जारी है मतदान
बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण में पश्चिमी चंपारण की 6 सीट सहित 15 जिलों की 78 सीटों पर मतदान कराया जा रहा है. इससे पहले दूसरे चरण में 94 और पहले चरण में 71 सीटों पर चुनाव हो चुका है. वहीं, वोटों की गिनती 10 नवंबर को होगी.