मोतिहारी: पूर्वी चंपारण जिला जल स्वच्छता समिति की बैठक जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक की अध्यक्षता में हुई. डीएम कार्यालय कक्ष में आयोजित बैठक में उपविकास आयुक्त, निदेशक डीआरडीए, सिविल सर्जन, जिला शिक्षा पदाधिकारी, लोहिया स्वच्छ बिहार के जिला समन्वयक, पंचायती राज पदाधिकारी और पीएचईडी के कार्यपालक पदाधिकारी उपस्थित थे.
बैठक में जिलाधिकारी ने तरल कचरा प्रबंधन का कार्य प्रत्येक प्रखंड के दो-दो पंचायतों में कराने का निर्देश दिया. डीएम ने सांसद आदर्श ग्राम पंचायत में प्राथमिकता के आधार पर कचरा प्रबंधन कार्य करने देने का दिया. उन्होंने सभी योजनाओं को अच्छे तरीके से क्रियान्वित किए जाने वाले पंचायतों में जीविका दीदी से सुझाव लेकर एसएलडब्ल्यूएम का कार्य कराने का निर्देश दिया.
ये भी पढ़ें: VIDEO: डबल मर्डर से सहमा भोजपुर, आरोपी को लोगों ने बांधकर जिंदा जलाया
डीएम ने सामुदायिक स्वच्छता परिसर के क्रियाशीलता की जांच जीविका दीदी से कराने का निर्देश अधिकारियों को दिया. शौचालय निर्माण से छुटे हुए परिवार में शौचालय बनाने का कार्य आरंभ करने का भी निर्देश डीएम ने दिया. उन्होंने प्रखंड विकास पदाधिकारियों से समुदायिक स्वच्छ परिसर का निर्माण पूर्ण कराकर उसे पंचायतों को हस्तगत करने का निर्देश दिया. इसके अलावा डीएम ने जिला जल स्वच्छता की तरफ से विभिन्न विभागों के चयनित किए गए योजनाओं की समीक्षा की और आवश्यक दिशा निर्देश दिया.