ETV Bharat / state

बेतिया: चटपटिया में प्रधानमंत्री आवास योजना के 10 लाभुकों के बीच कार्यादेश पत्र का वितरण - Pradhan Mantri Awas Yojana in Chattapiya

चटपयिया नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी शिवांशु शिवेश ने नप के वार्ड संख्या-14 में प्रधानमंत्री आवास योजना के 10 लाभुकों के बीच उनके घर जाकर कार्यादेश पत्र का वितरण किया.

Pradhan Mantri Awas Yojana in Chattapiya
Pradhan Mantri Awas Yojana in Chattapiya
author img

By

Published : Mar 19, 2021, 7:15 PM IST

बेतिया: चटपटिया नगर पंचायत क्षेत्र के गरीब परिवार के लोगों का अपना आवास बन सकेगा. नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी शिवांशु शिवेश ने नप के वार्ड संख्या-14 में प्रधानमंत्री आवास योजना के 10 लाभुकों के बीच उनके घर जाकर कार्या देश पत्र का वितरण किया.

इस दौरान ईओ शिवांशु शिवेश ने बहुत जल्द लाभुकों के खाते में प्रथम किस्त की राशि आवंटित करने की बात कही. ताकि लाभुककों को अपने आवास का निर्माण कार्य तत्काल प्रारंभ करा सके. जिन लोगों के बीच प्रधानमंत्री आवास योजना का कार्यादेश वितरण किया गया उनमें लक्षण बैठा, मु.चंद्रावती, मु.हबीजन, सुरेश बैठा, रूदल यादव, ढोंडा राय, प्रभावती देवी, संतोष बैठा, शिवजी बैठा, आसीन राय शामिल रहें.

ये भी पढ़ें: MLC की सीट को लेकर मांझी के बाद अब सहनी का छलका दर्द, बोले- NDA में कोऑर्डिनेशन का अभाव

कार्यपालक पदाधिकारी शिवांशु शिवेश ने बताया कि वैसे लाभुक जिनके पास अपनी जमीन है. लेकिन उस जमीन पर घर बनाने के लिये पैसे नहीं है. उन लोगो के लिए अपने घर में रहने का सपना जल्द पूरा होगा. नगरवासियों के सपने को साकार करने के लिए नगर विकास और आवास विभाग की आवास योजना का लाभ मिलना अब शुरू हो गया है.

बेतिया: चटपटिया नगर पंचायत क्षेत्र के गरीब परिवार के लोगों का अपना आवास बन सकेगा. नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी शिवांशु शिवेश ने नप के वार्ड संख्या-14 में प्रधानमंत्री आवास योजना के 10 लाभुकों के बीच उनके घर जाकर कार्या देश पत्र का वितरण किया.

इस दौरान ईओ शिवांशु शिवेश ने बहुत जल्द लाभुकों के खाते में प्रथम किस्त की राशि आवंटित करने की बात कही. ताकि लाभुककों को अपने आवास का निर्माण कार्य तत्काल प्रारंभ करा सके. जिन लोगों के बीच प्रधानमंत्री आवास योजना का कार्यादेश वितरण किया गया उनमें लक्षण बैठा, मु.चंद्रावती, मु.हबीजन, सुरेश बैठा, रूदल यादव, ढोंडा राय, प्रभावती देवी, संतोष बैठा, शिवजी बैठा, आसीन राय शामिल रहें.

ये भी पढ़ें: MLC की सीट को लेकर मांझी के बाद अब सहनी का छलका दर्द, बोले- NDA में कोऑर्डिनेशन का अभाव

कार्यपालक पदाधिकारी शिवांशु शिवेश ने बताया कि वैसे लाभुक जिनके पास अपनी जमीन है. लेकिन उस जमीन पर घर बनाने के लिये पैसे नहीं है. उन लोगो के लिए अपने घर में रहने का सपना जल्द पूरा होगा. नगरवासियों के सपने को साकार करने के लिए नगर विकास और आवास विभाग की आवास योजना का लाभ मिलना अब शुरू हो गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.