बेतिया(वाल्मीकिनगर): भारत नेपाल सीमा पर स्थित वाल्मीकिनगर में बेतिया रेंज के पुलिस उप महानिरीक्षक लल्लन मोहन प्रसाद ने सुरक्षा को लेकर अलर्ट मोड में हैं. इस दौरान उन्होंने सुरक्षा बिंदु पर तटवर्ती क्षेत्रों का जायजा लिया. इसके साथ ही अधिकारियों को कई आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए.
तटवर्ती क्षेत्रों का जायजा
डीआईजी ने बताया कि पिछले दिनों बगहा पुलिस जिले से गिरफ्तार दो नक्सलियों के बाद बॉर्डर से सटे सभी थानों को अलर्ट कर दिया गया है. साथ ही सभी थानाध्यक्षों को सख्त निर्देश दिया गया है कि अपने-अपने थाना क्षेत्र में अनजान और संदिग्ध गतिविधियों पर पैनी नजर रखें. उन्होंने दोपहिया और चार पहिया वाहनों की सघन तलाशी के साथ लॉन्ग रेंज पेट्रोलिंग के लिए निर्देश दिया. साथ ही नेपाल सीमा से लगने वाले वीटीआर और गंडक नदी के तटवर्ती क्षेत्रों का भी भ्रमण कर अधिकारियों को कई बिंदुओं पर आवश्यक निर्देश दिए.
नक्सलियों के खिलाफ कार्रवाई
बता दें कि प्रखंड बगहां 2 के वाल्मीकिनगर थाना क्षेत्र के गनोली क्षेत्र में इसके पूर्व नक्सलियों की ओर से हत्या की घटना को अंजाम देने के साथ कई बार पोस्टर चिपकाने की कार्रवाई की जा चुकी है. हाल के दिनों में भी दो नक्सलियों के गिरफ्तारी ने इनकी उपस्थिति क्षेत्र में दर्ज करा दी है. इस अवसर पर बगहा पुलिस अधीक्षक किरण कुमार गोरख जाधव, एएसपी अभियान धर्मेंद्र झा, अनुमंडल पुलिस अधिकारी कैलाश प्रसाद, वाल्मीकिनगर थानाध्यक्ष अर्जुन कुमार के अलावा कई अन्य अधिकारी उपस्थित रहे.