बगहा: बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव अपने दो दिवसीय यात्रा पर पश्चिम चम्पारण के दौरे पर वाल्मीकिनगर पहुंचे हैं. जहां उन्होंने बिहार के इकलौते वाल्मीकिनगर टाइगर रिजर्व का भ्रमण किया. इस दौरान उन्होंने जटाशंकर और कौलेश्वर धार्मिक स्थान पर पूजा अर्चना की. इसके बाद पौधरोपण भी किया. डिप्टी सीएम ने हाथी शेड का निरीक्षण किया और हाथियों से आशीर्वाद लिया. आखिर में उन्होंने गंडक नदी में मोटर बोटिंग का आनंद उठाया.
इसे भी पढ़ेंः बगहा अनुमंडलीय अस्पताल में तेजस्वी यादव का फूटा गुस्सा, गंदगी देख NGO और कर्मियों की लगाई फटकार
पर्यटन काे बढ़ावा दिया जाएगाः तेजस्वी यादव ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि वे चाहते हैं कि वाल्मीकिनगर को पर्यटन के क्षेत्र में दुनिया के मानचित्र पर लाया जाए. पर्यटन के बढ़ावा को लेकर प्रस्तावित योजनाओं के बारे में अधिकारियों से जानकारी ली. उन्होंने कहा कि वाल्मीकिनगर बेहद खूबसूरत और रमणिक स्थल है. प्रकृति के गोद में बसे पहाड़, नदी और जंगल दर्शनीय है. सुकून देने वाला इलाका है. इसे बिहार का कश्मीर भी कहा जाता है. लिहाज़ा पर्यटकों की संख्या बढ़े, देश विदेश से बड़ी संख्या में सैलानी यहां पहुंचे, इसकी तैयारी की जाएगी. उन्होंने कहा कि VTR में संसाधनों को विकसित करने की कोशिश की जाएगी.
इसे भी पढ़ेंः बगहा: वाल्मीकिनगर में डिप्टी सीएम जंगल सफारी का उठाएंगे लुत्फ, चप्पे चप्पे में तैनात है SSB
गोवा की तर्ज पर स्पोर्ट्स पार्कः बता दें कि अमवामन झील में बने वाटर स्पोर्ट्स पार्क गोवा की तर्ज पर बना है. बिहार का ऐसा पहला जिला पश्चिम चंपारण है और देश का तीसरा पर्यटन स्थल है. जहां पैरासेलिंग कि शुरुआत की गई है. जो पर्यटकों को लुभाने के लिए सरकार यहां पर पैरासेलिंग के साथ गलैडिंग, जार्बिग बाल, तमाम तरह की अत्याधुनिक सुविधाएं पार्क में है. बगहा को राजस्व जिला बनाने के लिए उन्होंने आश्वासन दिया कि आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद ने 1996 में पुलिस जिला बनाया तो संभव है कि आगे यहां जिला जैसी सुविधाएं मुहैया कराने के लिए काम किया जायेगा.
'वाल्मीकिनगर बेहद खूबसूरत और रमणिक स्थल है. प्रकृति के गोद में बसे पहाड़, नदी और जंगल दर्शनीय है. सुकून देने वाला इलाका है. देश विदेश से बड़ी संख्या में सैलानी यहां पहुंचे, इसकी तैयारी की जाएगी. आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद ने 1996 में पुलिस जिला बनाया तो संभव है कि आगे यहां जिला जैसी सुविधाएं मुहैया कराने के लिए काम किया जायेगा'-तेजस्वी यादव, उपमुख्यमंत्री