ETV Bharat / state

BJP प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल और डिप्टी CM रेणु देवी का दावा- 'सभी MLC सीटों पर जीतेगी NDA' - एमएलसी प्रत्याशियों के लिए मतदान

बिहार विधान परिषद के सभी 24 सीटों (Bihar MLC Election) पर आज मतदान हो रहे हैं. बिहार के डिप्टी सीएम रेणु देवी और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जयसवाल ने पश्चिम चंपारण में मतदान (Deputy CM Casts Vote In West Champaran) किया. इस दौरान दोनों नेताओं ने कहा कि सभी 24 सीटों पर एनडीए जीत दर्ज करेंगी. पढ़ें पूरी खबर..

Deputy CM Renu Devi Sanjay Jaiswal voted in bihar mlc election in West Champaran
Deputy CM Renu Devi Sanjay Jaiswal voted in bihar mlc election in West Champaran
author img

By

Published : Apr 4, 2022, 2:20 PM IST

पश्चिम चंपारण (बेतिया): बिहार में 24 सीटों पर एमएलसी चुनाव (MLC Elections On 24 Seats in Bihar) के लिए वोटिंग जारी है. इसी क्रम में पश्चिम चंपारण में डिप्टी सीएम रेणु देवी और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जयसवाल ने मतदान (Deputy CM Renu Devi and Sanjay Jaiswal) किया. दोनों नेताओं ने मझौलिया के बूथ संख्या 15 पर पहुंच एमएलसी प्रत्याशियों के लिए मतदान किया. इस मौके पर बीजेपी के दोनों नेताओं ने कहा कि एमएलसी चुनाव में एनडीए सभी 24 सीटों पर चुनाव लड़ रही है और एनडीए सभी सीटों पर जीत हासिल करेगी.

यह भी पढ़ें - Bihar MLC Election: डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद ने किया मतदान, कहा- 'चुनाव लोकतंत्र का महान पर्व'

एमएलसी चुनाव के मैदान में 7 प्रत्याशी: गौरतलब है कि पश्चिम चंपारण स्थानीय प्राधिकार एमएलसी चुनाव को लेकर कुल 7 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. जदयू, राजद और कांग्रेस प्रत्याशियों में कड़ी टक्कर है. जिले में त्रिकोणीय संघर्ष है. इस मतदान में 4862 प्रतिनिधि अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इसके लिए 17 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. महिला मतदाताओं की संख्या 2400 है और पुरुष मतदाता की संख्या 2462 है. जिले के सभी प्रखंड मुख्यालयों पर पुलिस बल की तैनाती के साथ ही मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए हैं. शासन ने शांतिपूर्ण मतदान के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं. मतदाता सुबह से ही अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं. आज सभी एमएलसी प्रत्याशियों का भाग्य का फैसला होने वाला है. और उनके भाग्य का फैसला जनप्रतिनिधि करते हैं.

मतदान को लेकर पुख्ता बंदोबस्त: बिहार एमएलसी चुनाव में इस बार मतदाताओं की संख्याओं में काफी ज्यादा अंतर है. बिहार में इस समय मतदाताओं की संख्या 32 हजार 116 मतदाता है, जिसमें महिलाओं की संख्या पुरूषों से अधिक है. विधान परिषद चुनाव में 69360 महिला मतदाता हैं. इसके अलावा 62747 पुरुष मतदाता हैं. अन्य मतदाताओं की संख्या सिर्फ 9 है. विधान परिषद चुनाव में सबसे ज्यादा 14 प्रत्याशी सहरसा सह मधेपुरा सह सुपौल निर्वाचन क्षेत्र में हैं. वहीं, सबसे कम 2 प्रत्याशी भोजपुर सह बक्सर निर्वाचन क्षेत्र में हैं.

बैलेट पेपर के जरिए मतदान: मतदान बैलेट पेपर के माध्यम से होगा, जिसमें बैंगनी स्केच पेन से मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इधर, सभी राजनीतिक दलों ने अपने प्रत्याशियों की जीत सुनिश्चित करने के लिए अंतिम जोर लगा दी है. 7 अप्रैल को काउंटिंग होगी और नतीजे सामने आएंगे. इस बार कई ग्राम पंचायतों का नगर निगम क्षेत्र में सम्मिलित होने के कारण लगभग 6000 से अधिक मतदाता कम होंगे और इस बार मतदाताओं की संख्या 1,32,000 के करीब रहने का अनुमान है.

185 प्रत्याशियों के बीच मुकाबला: एनडीए की ओर से सभी 24 सीटों पर प्रत्याशी उतारे गये हैं, जिनमें बीजेपी के 12 प्रत्याशी, जेडीयू के 11 प्रत्याशी हैं. एनडीए की ओर से रालोसपा को एक सीट दी गयी है. उधर, आरजेडी ने 23 निर्वाचन क्षेत्रों में अपने प्रत्याशी उतारे हैं, जबकि एक सीट उसने सीपीआई को दी है. कांग्रेस की ओर से 24 विधान परिषद सीटों में 16 निर्वाचन क्षेत्रों में प्रत्याशी उतारा गया है. राष्ट्रीय पार्टी में सीपीआई ने अपने एक प्रत्याशी को चुनावी मैदान में उतारा है.

यह भी पढ़ें - Bihar MLC Election: नालंदा में मंत्री श्रवण कुमार ने डाला वोट, कहा- 'NDA की शत प्रतिशत जीत सुनिश्चित'

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

पश्चिम चंपारण (बेतिया): बिहार में 24 सीटों पर एमएलसी चुनाव (MLC Elections On 24 Seats in Bihar) के लिए वोटिंग जारी है. इसी क्रम में पश्चिम चंपारण में डिप्टी सीएम रेणु देवी और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जयसवाल ने मतदान (Deputy CM Renu Devi and Sanjay Jaiswal) किया. दोनों नेताओं ने मझौलिया के बूथ संख्या 15 पर पहुंच एमएलसी प्रत्याशियों के लिए मतदान किया. इस मौके पर बीजेपी के दोनों नेताओं ने कहा कि एमएलसी चुनाव में एनडीए सभी 24 सीटों पर चुनाव लड़ रही है और एनडीए सभी सीटों पर जीत हासिल करेगी.

यह भी पढ़ें - Bihar MLC Election: डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद ने किया मतदान, कहा- 'चुनाव लोकतंत्र का महान पर्व'

एमएलसी चुनाव के मैदान में 7 प्रत्याशी: गौरतलब है कि पश्चिम चंपारण स्थानीय प्राधिकार एमएलसी चुनाव को लेकर कुल 7 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. जदयू, राजद और कांग्रेस प्रत्याशियों में कड़ी टक्कर है. जिले में त्रिकोणीय संघर्ष है. इस मतदान में 4862 प्रतिनिधि अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इसके लिए 17 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. महिला मतदाताओं की संख्या 2400 है और पुरुष मतदाता की संख्या 2462 है. जिले के सभी प्रखंड मुख्यालयों पर पुलिस बल की तैनाती के साथ ही मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए हैं. शासन ने शांतिपूर्ण मतदान के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं. मतदाता सुबह से ही अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं. आज सभी एमएलसी प्रत्याशियों का भाग्य का फैसला होने वाला है. और उनके भाग्य का फैसला जनप्रतिनिधि करते हैं.

मतदान को लेकर पुख्ता बंदोबस्त: बिहार एमएलसी चुनाव में इस बार मतदाताओं की संख्याओं में काफी ज्यादा अंतर है. बिहार में इस समय मतदाताओं की संख्या 32 हजार 116 मतदाता है, जिसमें महिलाओं की संख्या पुरूषों से अधिक है. विधान परिषद चुनाव में 69360 महिला मतदाता हैं. इसके अलावा 62747 पुरुष मतदाता हैं. अन्य मतदाताओं की संख्या सिर्फ 9 है. विधान परिषद चुनाव में सबसे ज्यादा 14 प्रत्याशी सहरसा सह मधेपुरा सह सुपौल निर्वाचन क्षेत्र में हैं. वहीं, सबसे कम 2 प्रत्याशी भोजपुर सह बक्सर निर्वाचन क्षेत्र में हैं.

बैलेट पेपर के जरिए मतदान: मतदान बैलेट पेपर के माध्यम से होगा, जिसमें बैंगनी स्केच पेन से मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इधर, सभी राजनीतिक दलों ने अपने प्रत्याशियों की जीत सुनिश्चित करने के लिए अंतिम जोर लगा दी है. 7 अप्रैल को काउंटिंग होगी और नतीजे सामने आएंगे. इस बार कई ग्राम पंचायतों का नगर निगम क्षेत्र में सम्मिलित होने के कारण लगभग 6000 से अधिक मतदाता कम होंगे और इस बार मतदाताओं की संख्या 1,32,000 के करीब रहने का अनुमान है.

185 प्रत्याशियों के बीच मुकाबला: एनडीए की ओर से सभी 24 सीटों पर प्रत्याशी उतारे गये हैं, जिनमें बीजेपी के 12 प्रत्याशी, जेडीयू के 11 प्रत्याशी हैं. एनडीए की ओर से रालोसपा को एक सीट दी गयी है. उधर, आरजेडी ने 23 निर्वाचन क्षेत्रों में अपने प्रत्याशी उतारे हैं, जबकि एक सीट उसने सीपीआई को दी है. कांग्रेस की ओर से 24 विधान परिषद सीटों में 16 निर्वाचन क्षेत्रों में प्रत्याशी उतारा गया है. राष्ट्रीय पार्टी में सीपीआई ने अपने एक प्रत्याशी को चुनावी मैदान में उतारा है.

यह भी पढ़ें - Bihar MLC Election: नालंदा में मंत्री श्रवण कुमार ने डाला वोट, कहा- 'NDA की शत प्रतिशत जीत सुनिश्चित'

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.