बेतियाः बिहार की उपमुख्यमंत्री रेणु देवी छठ पूजा करने बेतिया पहुंची. इस दौरान उन्होंने बिहारवासियों से कोविड-19 को देखते हुए अपील की कि लोग अपने घरों में रहकर ही छठ करें. सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें और मास्क हमेशा लगाए रखें.
'चंपारणवासियों की उम्मीद पर खरी उतरूंगी'
छठ पूजा पर अपने घर पहुंची उपमुख्यमंत्री रेणु देवी ने कहा कि मुझे जो विभाग मिला है उस पर तेजी से काम किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि मैं बेतिया से विधायक रही हूं और यहां की जनता ने मुझे जीता कर पटना भेजा है.
''चंपारण के लिए विकास करना मेरा कर्तव्य है.चंपारणवासियों का हक है कि वह मुझसे जो विकास की उम्मीद कर रहे हैं उसे मैं पूरा करूं.'' - रेणु देवी, उपमुख्यमंत्री
कई विभागों की दी गई जिम्मेदारी
बता दें कि उपमुख्यमंत्री बनने के बाद रेणु देवी पहली बार बेतिया पहुंची. इस दौरान वह यहां की जनता से लगातार मिल रही है और उनको धन्यवाद दे रही है. उपमुख्यमंत्री छठ पूजा में शामिल होने आईं हैं और लोगों से अपील भी की है कि कोरोना का ख्याल रखते हुए ही छठ पूजा करें. बेहतर है कि घर पर ही पूजा करें.
बिहार में पहली बार महिला उपमुख्यमंत्री बनीं रेणु देवी को पंचायती राज, पिछड़ी जाति का उत्थान, ईबीसी कल्याण और उद्योग मंत्रालय की जिम्मेदारी दी गई है.