पश्चिम चंपारण (बेतिया): नरकटियागंज रेलखंड (Narkatiaganj railway line) पर एक बड़ा रेल हादसा (Train Accident) टल गया. यहां कुमारबाग रेलवे स्टेशन (Kumarbagh Railway Station) से करीब 250 मीटर दक्षिण, ट्रैक बदलने के दौरान 05210 डेमो ट्रेन बेपटरी (Demo Train Derails) हो गई. इंजन के ठीक पीछे लगी एक बोगी का पहिया ट्रैक से नीचे उतर गया. हालांकि, घटना में किसी यात्री के हताहत होने की सूचना नहीं है.
यह भी पढ़ें - 20 फीट तक टूटी थी रेल लाइन, नजर पड़ते ही रुकवायी गई ट्रेन
इस घटना के बाद रेलवे के वरीय अधिकारी घटना स्थल पर पहुंचकर जायजा ले रहे हैं. हालांकि, घटना के बाद भी आवागमन बाधित नहीं हुआ है. मुख्य ट्रैक खाली रहने के कारण अन्य ट्रेनों का आवागमन जारी है.
ट्रेन के गार्ड ने बताया कि रक्सौल जाने के लिए ट्रेन नियत समय पर नरकटियागंज से खुली. कुमारबाग रेलवे स्टेशन से ट्रेन सुबह 9:36 में बेतिया के लिए रवाना हुई. स्टेशन से करीब ढाई सौ मीटर आगे बढ़ते ही ट्रेन दुर्घटनाग्रस्त हो गई.
ट्रेन ड्राइवर ने बताया कि जैसे ही वह इंजन को बगल के ट्रैक की ओर मोड़ा जोर से खड़खड़ाहट की आवाज आने लगी. जिसके बाद इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोक दिया. घटना के बाद यात्री ट्रेन से नीचे उतर गए हैं. सैकड़ों यात्री कुमारबाग स्टेशन पर जमा हैं. जबकि कुछ यात्री दूसरी सवारियों से गंतव्य की ओर रवाना हो गए हैं.
यह भी पढ़ें - यात्रीगण कृपया ध्यान दें: 10 अगस्त से फिर से चलने लगेंगी ये पैसेंजर ट्रेनें, देखें लिस्ट