बेतिया(सहोदरा): जिले के सहोदरा थाना इलाके में दिल्ली पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. दिल्ली के मालवीय नगर थाना पुलिस ने दुष्कर्म मामले में जमुनिया से एक युवक को गिरफ्तार किया है. युवक की पहचान सुरेन्द्र सोनी के पुत्र बिट्टू सोनी के रूप में हुई है. फिलहाल पुलिस उसे अपने साथ ले गई है.
मालवीय नगर थाना के सब इंस्पेक्टर नवीन कुमार ने बताया कि युवक के उपर मालवीय नगर थाना में धारा 376 के तहत 1 अक्टूबर 2020 को एक युवती ने एफआईआर दर्ज कराई थी. जिसके आलोक में दिल्ली पुलिस सहोदरा थाना पहुंची. और सहोदरा थाना के सहयोग से बुधवार को युवक को गिरफ्तार किया गया.
युवक पर लगा गंभीर आरोप
सब इंस्पेक्टर नवीन कुमार ने बताया कि युवती के आवेदन के अनुसार युवक दिल्ली के मालवीय नगर में रह कर ज्वेलरी बेचने का कार्य करता था. इस बीच युवती को बहला-फुसलाकर और शादी का झांसा देकर उसने विगत कई महीनों तक दुष्कर्म किया. जब युवती ने शादी का दबाव बनाया तो वह भागकर कर अपने घर आ गया और आनन-फानन में यहां शादी कर ली.
परिजनों ने लगाया फंसाने का आरोप
मिली जानकारी के अनुसार युवक के दिल्ली से आने के बाद परिजनों ने उसकी शादी पूरे विधि-विधान के साथ 6 महीने पहले ही कराई थी. उसके पिता सुरेन्द्र सोनी ने बताया कि मालवीय नगर में उनका लड़का ज्वेलरी दुकान किया करता था. लेकिन कारोबार नहीं चलने के कारण वह घर आ गया. मनगढ़ंत कहानी बना कर उसे फंसाया गया है.