बेतिया: बिहार के पश्चिम चंपारण जिले के शिकारपुर थाना क्षेत्र में सोमवार की सुबह एक टैंकर के बाइक में ठोकर मारने की घटना में बाइक पर सवार तीन युवकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. बताया जा रहा है कि टैंकर के अंदर तेज साउंड में गाना बज रहा था.
तीनों युवकों की मौत
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि नरकटियागंज में रेल ओवरब्रिज से उतरने के दौरान एक बाइक पर सवार तीन युवक को पीछे से आ रहे टैंकर ने पहले टक्कर मार दी और फिर तीनों युवकों को कुचल दिया. इस दुर्घटना में बाइक पर सवार तीनों युवकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. स्थानीय लोगों ने बताया कि चालक नशे में धुत था.
स्थानीय लोगों में आक्रोश
सभी मृतकों की उम्र 25 साल के करीब बताई जा रही है. सभी युवक एक बाइक पर सवार होकर हरदिया चौक की ओर जा रहे थे. स्थानीय लोग घटना को लेकर आक्रोशित हैं. उनका कहना है कि यहां पर ना ही बस स्टैंड है. ना ही गोलंबर है. जिसकी वजह से आये दिन घटना घट रही है. बगल में जीआरपी थाना है. वो भी वसूली करती है.
चालक और सह चालक फरार
मृत युवकों की पहचान गौनाहा प्रखंड के मुरली भरहवा निवासी पटेल राउत, सन्नी देवल, बृजेश राउत के रूप में हुई है. हादसे की सूचना पर शिकारपुर पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई और मामले की जांच कर रही है. घटना के बाद टैंकर का चालक और सह चालक फरार है. मृतकों की पहचान अब तक नहीं हो पाई है.