बेतिया: नरकटियागंज में 11 हजार वोल्टेज तार की चपेट में आने से एक 58 वर्षीय अधेड़ की मौत हो गयी. ग्रामीणों ने बताया कि बिजली विभाग की लापरवाही से अधेड़ की मौत हो गई है. मृतक के घर के लगभग ढाई फीट के ऊपर से बिजली तार जा रहा है. उसी की चपेट में आने से अधेड़ की मौत हो गई है.
तुमकड़िया गांव की घटना
मामला नरकटियागंज-शिकारपुर थाना क्षेत्र के राजपुर पंचायत के तुमकड़िया गांव वार्ड एक का है. ग्रामीणों के अनुसार मृतक के घर के लगभग ढाई फीट के ऊपर से बिजली का तार जा रहा है. मृतक साधु साह गोंड बांस उठा कर दूसरी जगह रख रहे थे. तब तक अचानक बिजली के तार में बांस छू गया और बांस में करेंट आ गया.
बिजली की चपेट में आने से मौत
घटना के बाद आसपास के लोगों ने साधु साह गोंड को नरकटियागंज अनुमंडलीय अस्पताल लेकर गए. अस्पताल ले जाने के क्रम में रास्ते में ही अधेड़ व्यक्ति ने दम तोड़ दिया. वहीं इस घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. तुमकड़िया गांव निवासी शमशाद आलम ने बताया कि इसके दस महीने पहले मृतक के बेटे प्रेम साह की भी बिजली तार की चपेट में आने से मौत हो गयी थी.
एक ही परिवार में दूसरी मौत
शमशाद आलम ने कहा कि बिजली विभाग की लापरवाही की वजह से इस गांव में एक ही परिवार में यह दूसरी मौत हुई है. तार को मजबूत करने के लिए कई बार बिजली विभाग को शिकायत की गई है. लेकिन अभी तक तार की हालत जर्जर है. फिर भी बिजली विभाग ने अभी तक इस पर कोई कार्रवाई नहीं की है.