ETV Bharat / state

बेतिया: मकान के बरामदे में मिला दिव्यांग शव, भीख मांग कर करता था गुजर-बसर - death of abnormal in bettiah

बेतिया में मंगलवार को एक दिव्यांग की मौत हो गई. परिजनों के मुताबिक दिव्यांग करीब 5 दिन पहले घर से निकल गया. वह भीख मांग कर अपना गुजर-बसर करता था.

bettiah
मकान के बरामदे में मिला विक्षिप्त का शव
author img

By

Published : Jul 28, 2020, 5:06 PM IST

बेतिया: नरकटियागंज नगर के कृषि बाजार रोड स्थित मकान के बरामदे में एक दिव्यांग की मौत हो गई. मृत व्यक्ति की पहचान विषनपुरवा गांव निवासी 45 वर्षीय अलीजान अंसारी रूप में की गई है. उसकी मौत की सूचना पर परिजन पहुंचे और शव को लेकर चले गए.

मकान के बरामदे में मौत
मिली जानकारी के अनुसार अलीजान दिव्यांग होने के कारण करीब 5 दिन पूर्व घर से निकल गया. इधर-उधर भीख मांगने वह पहुंचा था. इस दौरान मंगलवार को उसकी मौत कृषि बाजार रोड स्थित एक मकान के बरामदे में हो गई.

क्या कहते हैं परिजन
परिजनों का कहना है कि करीब 5 दिन पहले घर से निकला था. फिर उसकी काफी खोजबीन की गई. लेकिन काफी खोजबीन के बाद भी उसका कोई पता नहीं चला. इस दौरान मंगलवार को सूचना मिली कि उसकी मौत हो गई है.

भूख के कारण मौत
वार्ड नंबर 3 के वार्ड पार्षद अनिल कुमार का कहना है कि करीब 4 दिन से यहां रहता था. आसपास के लोग जो भोजन देते थे, वही खाकर यहां पड़ा रहता था. देखने से लगता है कि भूख के कारण उसकी मौत हो गई है. उसकी मौत की सूचना परिजनों को दी गई है. जिसके बाद परिजन शव लेकर गए हैं.

बेतिया: नरकटियागंज नगर के कृषि बाजार रोड स्थित मकान के बरामदे में एक दिव्यांग की मौत हो गई. मृत व्यक्ति की पहचान विषनपुरवा गांव निवासी 45 वर्षीय अलीजान अंसारी रूप में की गई है. उसकी मौत की सूचना पर परिजन पहुंचे और शव को लेकर चले गए.

मकान के बरामदे में मौत
मिली जानकारी के अनुसार अलीजान दिव्यांग होने के कारण करीब 5 दिन पूर्व घर से निकल गया. इधर-उधर भीख मांगने वह पहुंचा था. इस दौरान मंगलवार को उसकी मौत कृषि बाजार रोड स्थित एक मकान के बरामदे में हो गई.

क्या कहते हैं परिजन
परिजनों का कहना है कि करीब 5 दिन पहले घर से निकला था. फिर उसकी काफी खोजबीन की गई. लेकिन काफी खोजबीन के बाद भी उसका कोई पता नहीं चला. इस दौरान मंगलवार को सूचना मिली कि उसकी मौत हो गई है.

भूख के कारण मौत
वार्ड नंबर 3 के वार्ड पार्षद अनिल कुमार का कहना है कि करीब 4 दिन से यहां रहता था. आसपास के लोग जो भोजन देते थे, वही खाकर यहां पड़ा रहता था. देखने से लगता है कि भूख के कारण उसकी मौत हो गई है. उसकी मौत की सूचना परिजनों को दी गई है. जिसके बाद परिजन शव लेकर गए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.