बेतिया: जिले में अपराधियों ने एक 30 वर्षीय महिला की हत्या कर शव को मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कठैया स्थित हरदिया बड़ी नहर के पास में फेंक दिया. महिला की पहचान नहीं हो सकी है. घटना की सूचना मिलते ही मुफस्सिल थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेतिया जीएमसीएच भेज दिया.
क्या कहते हैं थानाध्यक्ष
पुलिस ने आसपास के लोगों से महिला की पहचान कराने की कोशिश की. लेकिन उसे कोई नहीं पहचान सका. मुफस्सिल थानाध्यक्ष उग्रनाथ झा ने बताया कि महिला के गले पर फंदे का निशान दिख रहा है. प्रथम दृष्टया प्रतीत होता है कि किसी और जगह महिला की हत्या कर उसके शव को नहर किनारे फेंका गया है.
लोगों की लगी भीड़
महिला की पहचान कराने की कोशिश की जा रही है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को कुछ लोग मछली पकड़ने जा रहे थे. तभी नहर किनारे झाड़ी में महिला के शव को देखा. देखते ही देखते वहां लोगों की भीड़ लग गई. जिसके बाद लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. इस घटना को लेकर क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चा है.