बेतिया: नरकटियागंज नगर के वार्ड 25 के दिउलिया पिपरा में 25 वर्षीय महिला का शव मिलने से सनसनी फैल गई. मृत महिला का शव उसके ही घर की छत पर मिला है. शव मिलने की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची शिकारपुर थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की जांच में जुट गई है.
ससुराल के सभी लोग फरार
स्थानीय लोगों के अनुसार महिला फंदे से लटक कर मरी है. वहीं घटना के बाद मृत महिला के ससुराल के सभी लोग घर छोड़कर फरार हैं. वहीं आसपास के लोगों की माने तो प्रतिदिन मृत महिला का पति शराब पीकर मारपीट करता था. महिला हमेशा सदमे में रहती थी.
गले पर फंदे का निशान
महिला की पहचान नेहा देवी उम्र 25 वर्ष, पति शिव कुमार के रुप में हुई है. महिला के दो बच्चे हैं. महिला के गले पर फंदे का निशान मिले हैं. पुलिस ने बताया कि यह घटना कैसे घटी है, इसकी जानकारी नहीं है. फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल पाएगा.