बगहा: बुधवार की दोपहर गण्डक नदी में नहाने गए दो युवकों के डूबने के 48 घंटे बाद एक शव खोज निकाला गया. वहीं, परिजन अब तक एसडीआरएफ और एनडीआरएफ टीम के आने का इंतेजार कर रहे हैं. जबकि स्थानीय लोगों ने गोताखोरी कर काफी छानबीन करने के बाद एक युवक का शव को खोज निकाला. जिसका पोस्टमार्टम अनुमंडलीय अस्पताल में कराया गया है.
ये भी पढ़ें- बगहा: गंडक नदी में डूबे दो भाइयों की तलाश जारी, पटना से बुलाई गई SDRF की टीम
डूबे दो भाइयों में से एक का मिला शव
बुधवार को गण्डक नदी में डूबे दो ममेरे-फुफेरे भाइयों में से एक का शव पड़ोसियों ने काफी जद्दोजहद के बाद खोज निकाला है. उक्त युवक की पहचान शास्त्रीनगर निवासी अंशु राज के रूप में हुई है. जबकि उसके फुफेरे भाई अभिषेक रंजन का शव अब तक नहीं मिल पाया है. लापता युवक रामनगर के उमी कंपाउंड का रहने वाला है.
एनडीआरएफ की टीम का इंतजार करते रहे परिजन
नहाने गए दोनो भाइयों के डूबने की सूचना पर मौके पर पहुंचे प्रशासन ने परिजनों को दिलासा दिया था कि पटना से एसडीआरएफ या एनडीआरएफ की टीम बगहा आएगी और शव की खोज करेगी. लेकिन परिजन घटना के 48 घंटे बाद तक टीम के आने की उम्मीद लगाए रहे. इसके बाद गांव के स्थानीय गोताखोर और मछुआरों ने ही काफी मशक्कत कर एक शव को नदी से बाहर निकाल लिया. वहीं, दूसरे की तलाश आभी भी जारी है.
ये भी पढ़ें- रोहतास में सोन नदी में डूबे चार किशोरों का शव बरामद, 20 घंटे से चल रही थी तलाश
विधायक और सांसद ने परिजनों को दी सांत्वना
घटना के दूसरे दिन बगहा विधायक राम सिंह पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे और उन्हें सात्वना दी. जबकि शुक्रवार की दोपहर शव मिलने के बाद राज्यसभा सांसद सतीशचंद्र दुबे परिजनों से मिलने पहुंचे और मदद का आश्वासन देते हुए संवेदना प्रकट की. बता दें कि शव मिलने के बाद उसे पोस्टमॉर्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया गया है.