बेतिया: बिहार के बेतिया में युवक की लाश बरामद (Crime In West Champaran) हुई है. जिले में शिकारपुर थाना क्षेत्र के बगीचे में पेड़ पर फंदे से लटका युवक का शव देखने के बाद पुलिस को सूचना दी गई. घटनास्थल पर पहुंचने के बाद परिजनों ने पट्टीदारों पर भूमि विवाद के लिए हत्या करने का आरोप लगाया है. वहीं, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजकर मामले की छानबीन में जुटी है.
ये भी पढ़ें: बेगूसराय में पेड़ से लटकता शव बरामद
'लौकरिया मध्य प्राथमिक विद्यालय में आम के पेड़ पर एक आदमी का शव लटका हुआ पाया गया है. ग्रामीणों के सामने उसे उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है. युवक की पहचान हो गई है उसका नाम राजेश पटेल है. हत्या क्यों की गई इसकी छानबीन की जा रही है': भीम प्रसाद, एएसआई, शिकारपुर थाना
हत्या करने के बाद आत्महत्या की दिया रूप: बता दें, जिले के नरकटियागंज में सेमरा चौक के पास बगीचे में पेड़ से लटका हुआ शव देखने के बाद एक युवक ने आसपास में मौजूद ग्रामीणों को बताया. उसके बाद पूरे गांव में इसकी जानकारी फैल गई. मृतक के परिजनों ने जाना तो उनके पूरे घर में कोहराम मच गया, वहीं आनन-फानन में वे लोग घटनास्थल पर पहुंचे. उसके बाद उन्होंने इस बात की जानकारी पुलिस को दी और बताया कि पट्टीदारों से जमीन के लिए विवाद होता था. इसी झगड़े को लेकर हमारे भाई की हत्या करने के बाद आत्महत्या का रूप देने के लिए पेड़ पर फंदे से लटका दिया गया है.
मौके पर पहुंची पुलिस: वहीं सूचना मिलने के बाद शिकारपुर पुलिस ने शव को पेड़ से नीचे उतारकर आसपास के लोगों से पूछताछ की. पुलिस ने जब उस युवक के शव को पेड़ से उतारा तो पाया कि मृतक युवक के शव को सामियाने के कपड़े से बांधकर लटकाया गया है. वहीं पुलिस ने बताया कि जमीन और युवक के लटके हुए शव की दूरी को देखकर आत्महत्या नहीं लग रहा है. वहीं, घटनास्थल पर पहुंचे मृतक युवक के बहनों ने हत्या का आरोप लगाया है. उनलोगों ने बताया कि मृतक शिकारपुर थाना क्षेत्र के लौकरिया निवासी राजेश पटेल है.
ये भी पढ़ें: मोतिहारी: 3 दिन से लापता बच्चे का शव घर से 300 मीटर दूर मिला, हत्या की आशंका
छानबीन में जुटी पुलिस: वहीं इस मामले में घटनास्थल पर पहुंचे एएसआई भीम प्रसाद ने बताया कि बगीचे में युवक का पेड़ से लटका हुआ शव बरामद हुआ है, जिसे पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजकर मामले की छानबीन में जुटी है.
'जमीन जायदाज के लड़ाई में हमारे बाबू को मार दिया गया है. भाई ने घर बनाया था उस घर को भी मारने वालों ने उजाड़ दिया है, जाकर देख भी सकते हैं. पिछले छह महीने से आया हुआ था. और उसको पट्टीदारों ने मारकर पेड़ से टांग दिया है'.- मृतक की बहन