बेतिया: बिहार के बेतिया जिले के मझौलिया थाना क्षेत्र लालसरैया गोंडा सेमरा में एक नाबालिग छात्रा का शव पेड़ से लटका हुआ (Dead body found hanging from tree in Bettiah) मिला है. बताया जाता है कि छात्रा गांव के पड़ोस में बारात देखने गई थी, लेकिन देर रात तक घर नहीं लौटी. सुबह पेड़ से लटका उसका शव बरामद हुआ है. शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है.
इसे भी पढ़ेंः Bettiah News: बेतिया में जमीन विवाद में महिला की हत्या, दबंगों ने घर में घुसकर पीटा
"छात्रा के शव को पेड़ से उतार लिया गया है और पोस्टमार्टम के लिए बेतिया जीएमसीएच भेज दिया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारण का खुलासा हो पाएगा. परिजनों के आवेदन पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. दोषियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा"- महताब आलम, सदर एसडीपीओ, बेतिया
बारात देखने गयी थी: मृत नाबालिग छात्रा की उम्र करीब 14 वर्ष बतायी जाती है. वो सातवीं कक्षा की छात्रा थी. मृत नाबालिग के दादा ने बताया कि बुधवार की संध्या पड़ोस में बारात आई थी. बारात देखने उनकी पोती अन्य लड़कियों के साथ गई थी. देर रात तक नहीं लौटी. काफी खोजबीन भी की गई और गांव के लोगों से पूछताछ की गई. लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला.
पुलिस कर रही जांचः सुबह गांव के ही बसवारी में आने पर देखा गया की पोती का शव एक पेड़ से लटका हुआ है. जिसकी सूचना पुलिस को दी गई. यह घटना की खबर आग की तरह पूरे गांव में फैल गई. ग्रामीणों की भारी भीड़ इकट्ठा हो गई. पुलिस मामले की अनुसंधान में जुट गई है. मृत छात्रा तीन बहन और दो भाई है. छात्रा की मौत पर परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.