बेतिया: बिहार के बेतिया में एक व्यक्ति की लाश मिलने से सनसनी फैल (Sensation after finding dead body in Bettiah) गई. दरअसल नगर राजडयोढी के समीप समीप नाले की सफाई की जा रही थी. उसी दौरान नाले में शव पड़ा मिला. शव देखते ही सफाई कर्मियों के हाथ-पांव फूल गये. सफाईकर्मियों ने शव को देखा तो यह जानकारी आग की तरह पूरे गांव में फैल गई. नाले से निकालने के बाद शव से काफी दुर्गंध आ रही थी.
ये भी पढ़ें : Bagha News: जंगल में झोला के अंदर फेंका मिला नवजात, 4 बेटियों की मां ने कलेजे से लगाया लेकिन..
जेसीबी से हो रही थी नाले की सफाई: दरअसल पिछले कुछ दिनों से नगर निगम के जेसीबी से बड़े नालों की सफाई की जा रही है. सफाईकर्मी स्कूल के समीप स्थित बड़े नाले की सफाई कर रहे थे. इसी दौरान नाले से शव निकला. पुलिस को जानकारी दी गई. निगम के सफाई कर्मियों ने बताया कि चेहरा देखने से प्रतीत हो रहा है कि मृतक बेतिया से बाहर का रहने वाला है. उसके नेपाल या थरुहट इलाके के निवासी होने की संभावना है.
पुलिस जांच में जुटी : लोग तरह-तरह की आशंका जता रहे हैं. फिलहाल पुलिस अनुसंधान कर रही है. शव मिलने के बाद सफाई का काम बंद कर दिया गया है. सफाईकर्मी भी शव देखकर परेशान हो गये. पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है. जिससे शव की पहचान हो सके. इसके लिए पुलिस काम शुरू कर दी है. घटनास्थल से पुलिस को कुछ भी नहीं मिला है जिससे शव की पहचान हो सके.
"शव मिलने की सूचना मिली है. आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है.शव की पहजान नहीं हो सकी है.नगर निगम जेसीबी की मदद से नाले की सफाई कर रही थी. नाला काफी बड़ा है" - राजीव कुमार, बेतिया नगर थानाध्यक्ष