बगहाः बिहार के बगहा स्थित वाल्मिकिनगर टाइगर रिजर्व से (Valmikinagar Tiger Reserve ) सटे रामपुरवा गांव में बाघ और तेंदुए का शव मिला है. एक साथ बाघ और तेंदुए का शव मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. ग्रामीणों ने अविलंब इसकी सूचना वन विभाग को दी. इसके बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गई है. लोग दोनों ही वन्य प्राणियों के मरने की अलग-अलग वजहों की चर्चा कर रहे हैं. वैसे वन विभाग इस मामले में कुछ भी बताने की स्थिति में नहीं है. वन अधिकारी मामले का पता लगाने में जुटे हुए हैं.
ये भी पढ़ेंः वाल्मीकि टाइगर रिजर्व में तेंदुए की मौत, आंत में हुआ था इन्फेक्शन
आपसी संघर्ष में मौत की आशंका: वन प्रमंडल दो अंतर्गत वाल्मिकिनगर वनक्षेत्र के रमपुरवा गांव के पास बगीचा के बगल में विरू सिंह व मिंटू सिंह के खेत में एक व्यस्क रॉयल बंगाल टाइगर का शव मिला है. इस बाघ को खेत में मिट्टी के अंदर दफन कर दिया गया था. वहीं दूसरी तरफ रामपुरवा गांव के पास ही धनहिया रेता के सरेह में एक तेंदुआ का भी शव मिला है. इसके बाद वन विभाग के होश उड़ गए हैं. इस बात की आशंका जताई जा रही है की दोनों के बीच संघर्ष और लड़ाई हुई होगी.
शिकारियों द्वारा मारने की आशंका कमः दोनों वन्य जीवों की मौत को लेकर कुछ लोगों का कहना है की इन दोनों की मौत बिजली के करंट से हुई है. वहीं इस बात की चर्चा भी जोरों पर है की वन्य जीवों का शिकार कर उनके कीमती अंगों की तस्करी से भी मामला जुड़ा हो सकता है. हालांकि वन विभाग को इसका अंदेशा कम है. क्योंकि यदि शिकारियों ने इस घटना को अंजाम दिया होता तो इन दोनों का शव यहां नहीं मिलता.
बिजली करंट से भी मौत का अनुमानः एक ही दिन रॉयल बंगाल टाईगर बाघ व तेंदुआ का शव मिलने से वीटीआर प्रशासन के साथ वाल्मिकिनगर के क्षेत्रों मे हलचल सी मच गई है. स्थानीय निवासियों ने भी आशंका जताई है कि रॉयल बंगाल टाइगर व तेंदुआ की मौत जंगली जानवरों के शिकार के लिए लगाए गए बिजली के करंट तार के चपेट में आने से हुई है. घटना की सूचना मिलते ही वाल्मिकिनगर में स्थित एसएसबी व वीटीआर प्रशासन के वरिय अधिकारियों की टीम घटनास्थल पर पहुंची गई है. सीएफ ने जांच करने के बाद इस घटना की विस्तृत जानकारी देने की बात कही है.