बेतिया: जिले की नरकटियागंज प्रखंड में डीडीसी ने समीक्षात्मक बैठक कर दो दिनों के अंदर अपूर्ण योजना को पूर्ण करने का आदेश दिया. बैठक में योजना को लेकर उन्होंने कई आवश्यक निर्देश दिए. इस दौरान जिले के सभी मुखिया, वार्ड सद्स्य, सचिव और संबंधित अधिकारी मौजूद रहे.
डीडीसी ने की समीक्षा बैठक
मुख्यमंत्री की सात निश्चय योजना के तहत नल जल योजना को लेकर नरकटियागंज प्रखंड के विवाह भवन में डीडीसी रविंद्र नाथ सिंह ने समीक्षा बैठक की. बैठक में प्रखंड के सभी पंचायतों के मुखिया, वार्ड सदस्य, सचिव और अधिकारी से लेकर कर्मचारी तक शामिल रहे. डीडीसी रविंद्र नाथ सिंह ने समीक्षा बैठक में कहा कि जिलाधिकारी की ओर से हाल ही में हर एक पंचायतों में जांच कराई गई है. जहां कुछ खामियां रही उसे दुरुस्त कराया गया.
ये भी पढ़ें- 13 माह बाद जिला विकास समन्वय समिति की हुई बैठक, हर घर नल योजना की होगी जांच
नल जल योजना की हुई समीक्षा
वहीं, इसके बाद योजना की समीक्षा की गई यदि इसके बाद भी जल्द से जल्द अनियमितता दूर नहीं हुई तो मामले में कड़ी से कडी कार्रवाई की जाएगी. डीडीसी ने कहा कि अनियमितता मिलने पर अधिकारी, कर्मचारी और प्रतिनिधि जिस स्तर पर गड़बड़ी होगी उनके अनुकूल कार्रवाई होगी. उन्होंने कहा कि दो दिनों में एमबी तैयार कर अभिलेखों का संधारण भी पूरा कर लें. डीडीसी ने कहा कि मुख्यमंत्री सात निश्चय के तहत जल नल योजना का पार्ट वन जब तक समाप्त नहीं होगा, तब तक पार्ट टू शुरू नहीं होगा. इसलिए जल्द से जल्द योजना का कार्य पूर्ण कर पूरे प्रखंड को नल जल से आच्छादित करें.