ETV Bharat / state

बेतिया: रेल परियोजना के कारण विस्थापित लोगों को बसाने के लिए जमीन चिन्हित, DCLR ने किया निरीक्षण - Bagaha DCLR Mo Imran

छितौनी-तमकुही रेल परियोजना के जद में आने वाले परिवारों को सुरक्षित स्थान पर बसाने का आश्वासन दिया गया है. वहीं, सभी परिवारों को बसाने के लिए जमीन के उपलब्धता के हिसाब से पट्टा दिया जाएगा. इसके लिए डीसीएलआर ने सीओ फहीमुद्दीन अंसारी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं.

DCLR inspects land for displaced due to railway project in bettiah
DCLR inspects land for displaced due to railway project in bettiah
author img

By

Published : Jan 21, 2021, 9:53 PM IST

बेतिया(वाल्मीकिनगर): छितौनी-तमकुही रेल परियोजना के जद में आने वाले परिवारों को विस्थापित किया गया था. इसलिए इनके बसने के लिए जमीन चिन्हित कर ली गई है. गुरुवार की देर शाम बगहा डीसीएलआर मो. इमरान ने जमीन का स्थल निरीक्षण किया.

इस दौरान डीसीएलआर ने रेल जमीन पर बसे लोगों से मिलकर उनकी समस्या से अवगत हुए और जल्द उन्हें सुरक्षित स्थान पर बसाने का आश्वासन दिया. साथ ही उन्होंने सीओ फहीमुद्दीन अंसारी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.

2522 खेसरा नंबर प्लाट में बसाए जाएंगे सभी परिवार
इस मौके पर उपस्थित सीओ फहीमुद्दीन अंसारी ने बताया कि श्रीपतनगर गांव से विस्थापित 60 परिवारों को नया टोला भैसाहिया गांव के दक्षिण में खेसरा नंबर 2522 प्लॉट में बसाया जाएगा. इसके लिए सभी आवश्यक तैयारी पूरी कर ली गई है.

3 से 5 डिसमिल जमीन का मिलेगा पट्टा
इस जानकारी के बदा डीसीएलआर ने बताया कि सभी 60 परिवारों को बसाने के लिए जमीन के उपलब्धता के हिसाब से पट्टा दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि अगर जमीन की उपलब्धता हो जाती है तो सभी परिवारों को पांच डिसमिल जमीन दिया जाएगा. नहीं तो कम से कम तीन डिसमिल जमीन का पट्टा दिया जाएगा. साथ ही उन्होंने सीओ को निर्देश दिया कि अवैध कब्जा को हटा कर जल्द से जल्द लोगों को सुरक्षित बसाया जाए.

बेतिया(वाल्मीकिनगर): छितौनी-तमकुही रेल परियोजना के जद में आने वाले परिवारों को विस्थापित किया गया था. इसलिए इनके बसने के लिए जमीन चिन्हित कर ली गई है. गुरुवार की देर शाम बगहा डीसीएलआर मो. इमरान ने जमीन का स्थल निरीक्षण किया.

इस दौरान डीसीएलआर ने रेल जमीन पर बसे लोगों से मिलकर उनकी समस्या से अवगत हुए और जल्द उन्हें सुरक्षित स्थान पर बसाने का आश्वासन दिया. साथ ही उन्होंने सीओ फहीमुद्दीन अंसारी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.

2522 खेसरा नंबर प्लाट में बसाए जाएंगे सभी परिवार
इस मौके पर उपस्थित सीओ फहीमुद्दीन अंसारी ने बताया कि श्रीपतनगर गांव से विस्थापित 60 परिवारों को नया टोला भैसाहिया गांव के दक्षिण में खेसरा नंबर 2522 प्लॉट में बसाया जाएगा. इसके लिए सभी आवश्यक तैयारी पूरी कर ली गई है.

3 से 5 डिसमिल जमीन का मिलेगा पट्टा
इस जानकारी के बदा डीसीएलआर ने बताया कि सभी 60 परिवारों को बसाने के लिए जमीन के उपलब्धता के हिसाब से पट्टा दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि अगर जमीन की उपलब्धता हो जाती है तो सभी परिवारों को पांच डिसमिल जमीन दिया जाएगा. नहीं तो कम से कम तीन डिसमिल जमीन का पट्टा दिया जाएगा. साथ ही उन्होंने सीओ को निर्देश दिया कि अवैध कब्जा को हटा कर जल्द से जल्द लोगों को सुरक्षित बसाया जाए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.