ETV Bharat / state

बहू ने दांतों से नोचा सास का मांस, संपत्ति के लिए बेटा भी बीवी के साथ मिलकर कर चुका है पिटाई - ईटीवी न्यूज

बगहा में संपत्ति विवाद (Property Dispute in Bagaha) में एक बहू ने सास को दांत से काटकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. घायल सास को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा है. संपत्ति के लिए वृद्धा के बेटा और बहू हमेशा झगड़ा करते रहते हैं. पढ़ें पूरी खबर.

बगहा
बगहा
author img

By

Published : Apr 24, 2022, 1:18 PM IST

Updated : Apr 24, 2022, 2:16 PM IST

बगहा: संपत्ति के लालच में अपने भी कैसे हैवान बन जाते हैं, इसका ताजा उदाहरण बगहा के चौतरवा में देखने को मिला. यहां सम्पति विवाद में एक बहू ने अपनी सांस को दांत काटकर गंभीर रूप से जख्मी कर (Daughter in law injured mother in law in Bagaha) दिया. जख्म इतना गहरा था कि वृद्धा बेहोश हो गयी. उसे इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना के बाद बुजुर्ग महिला ने पुलिस में शिकायत दर्ज करायी है. अपनी औलाद के डर से अब वह महिला अपने घर भी नहीं जाना चाहती. उसे डर है कि बेटे और बहू फिर उसे मारेंगे.

ये भी पढ़ें: LIVE VIDEO: पटना में सास बहू में जमकर हुई मारपीट, वायरल हुआ वीडियो

बताया जाता है कि सम्पति अपने नाम करवाने के लिए बहू लवली मलिक और बेटा अविनाश मलिक वृद्धा सुरबाला देवी की हमेशा पिटाई किया करते थे. रविवार की सुबह मारपीट में बहू ने सास को दांत से काटकर घायल कर दिया. बुजुर्ग महिला का आरोप है कि बेटा अपनी पत्नी के साथ मिलकर कई बार उनकी पिटाई कर चुका है. सुरबाला देवी का कहना है कि रविवार की सुबह भी बेटे और बहू जायदाद अपने नाम करने के लिए उससे झगड़ने लगे. इसके बाद दोनों मारपीट पर उतारू हो गए.

देखें वीडियो

इतना ही नहीं, घर में जब हथियार नहीं मिला तो बहू ने दांत काट कर सास को बेहोश कर दिया है. बहू ने महिला की बांह का मांस ही दांत से नोच डाला. जिसके बाद दर्द से सास बेहोश हो गई. इसके बाद वृद्धा को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना के बाद बुजुर्ग महिला ने पुलिस ने शिकायत की है. पिटाई के डर महिला घर नहीं जाना चाहती हैं. बुजुर्ग महिला का कहना है कि बहू लवली मलिक और बेटा अविनाश मलिक उसके साथ मारपीट किया करते हैं. उसे घर से निकल जाने को कहते हैं. बेटा और बहू सारी संपत्ति अपने नाम कराना चाहते हैं.

ये भी पढ़ें: Arwal Crime News: शराब के नशे में पड़ोसी युवक ने सास-बहू के साथ खेला खूनी खेल, एक की मौत

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

बगहा: संपत्ति के लालच में अपने भी कैसे हैवान बन जाते हैं, इसका ताजा उदाहरण बगहा के चौतरवा में देखने को मिला. यहां सम्पति विवाद में एक बहू ने अपनी सांस को दांत काटकर गंभीर रूप से जख्मी कर (Daughter in law injured mother in law in Bagaha) दिया. जख्म इतना गहरा था कि वृद्धा बेहोश हो गयी. उसे इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना के बाद बुजुर्ग महिला ने पुलिस में शिकायत दर्ज करायी है. अपनी औलाद के डर से अब वह महिला अपने घर भी नहीं जाना चाहती. उसे डर है कि बेटे और बहू फिर उसे मारेंगे.

ये भी पढ़ें: LIVE VIDEO: पटना में सास बहू में जमकर हुई मारपीट, वायरल हुआ वीडियो

बताया जाता है कि सम्पति अपने नाम करवाने के लिए बहू लवली मलिक और बेटा अविनाश मलिक वृद्धा सुरबाला देवी की हमेशा पिटाई किया करते थे. रविवार की सुबह मारपीट में बहू ने सास को दांत से काटकर घायल कर दिया. बुजुर्ग महिला का आरोप है कि बेटा अपनी पत्नी के साथ मिलकर कई बार उनकी पिटाई कर चुका है. सुरबाला देवी का कहना है कि रविवार की सुबह भी बेटे और बहू जायदाद अपने नाम करने के लिए उससे झगड़ने लगे. इसके बाद दोनों मारपीट पर उतारू हो गए.

देखें वीडियो

इतना ही नहीं, घर में जब हथियार नहीं मिला तो बहू ने दांत काट कर सास को बेहोश कर दिया है. बहू ने महिला की बांह का मांस ही दांत से नोच डाला. जिसके बाद दर्द से सास बेहोश हो गई. इसके बाद वृद्धा को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना के बाद बुजुर्ग महिला ने पुलिस ने शिकायत की है. पिटाई के डर महिला घर नहीं जाना चाहती हैं. बुजुर्ग महिला का कहना है कि बहू लवली मलिक और बेटा अविनाश मलिक उसके साथ मारपीट किया करते हैं. उसे घर से निकल जाने को कहते हैं. बेटा और बहू सारी संपत्ति अपने नाम कराना चाहते हैं.

ये भी पढ़ें: Arwal Crime News: शराब के नशे में पड़ोसी युवक ने सास-बहू के साथ खेला खूनी खेल, एक की मौत

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

Last Updated : Apr 24, 2022, 2:16 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.