बेतिया: मझौलिया प्रखंड के रतनमाला पंचायत के वार्ड नंबर-8 निवासी लालबाबू यादव का घर तेज आंधी के कारण पूरी तरह से गिर गया. ऐसे में लागतार हो रही तेज बारिश से घर में रखा सारा समान भी खराब हो गया. जिससे उनके पास खाने के लिए कुछ नहीं है.
ये भी पढ़ें- Cyclone Yaas in Bihar: कोविड अस्पताल NMCH में जल-जमाव, मरीजों के इलाज में हो रही परेशानी
तेज आंधी के कारण गिरा घर
मझौलिया के रतनमाला पंचायत वार्ड नंबर-8 निवासी लालबाबू यादव ने बताया कि उनके घर के बगल में एक बड़ा सागवान का पेड़ था. जो काफी तेज आंधी के कारण उनके घर पर गिर गया. जिससे उनका घर पूरी तरह से ध्वस्त हो गया. लालबाबू ने बताया कि घर में रखा सारा सामान कीचड़ और पानी में खराब हो गया है. ऐसे में उनके पास खाने के लिए कुछ भी नहीं है.
चक्रवाती तूफान यास का असर
बता दें कि पिछले 2 दिनों से यास चक्रवाती तूफान के कारण तेज बारिश हो रही है. ऐसे में तेज आंधी और बारिश के कारण काफी नुकसान हुआ है. कई झोपड़ीनुमा घर पूरी तरह से ध्वस्त हो चुके हैं. बरसात के कारण घर में रखा सारा सामान खराब हो चुका है. लोगों को दूसरी जगह आश्रय लेना पड़ रहा है. उनके सामने भूखमरी की स्थिति पैदा हो गई है.