बगहा: भारत नेपाल सीमा पर स्थित वाल्मीकिनगर में सीमा शुल्क कार्यालय का शुभारंभ 15 दिनों में हो जाएगा. गुरुवार को कस्टम विभाग के डिप्टी कमिश्नर ने स्थल का (Deputy commissioner of customs department inspected site) निरीक्षण किया है. उन्होंने कहा कि अभी इसको टेस्टिंग प्रक्रिया पर रखा गया है. तकरीबन सारी तकनीकी जरूरतों को पूरा कर लिया गया है. उन्होंने संबंधित अधिकारियों को कई दिशा निर्देश दिए हैं.
ये भी पढ़ें : सील किये गये किशनगंज कस्टम ऑफिस को प्रशासन की मौजूदगी में खोला गया, तलाशी के दौरान नहीं मिली शराब
दो एकड़ जमीन अधिग्रहण किया गया था : कस्टम कार्यालय शुरू होने के भारत नेपाल दोनों देशों के लोगों को लंबे समय से इंतजार था. करीब दो एकड़ जमीन अधिग्रहण करने के बावजूद वर्षों से सारी प्रक्रिया अधर में थी. स्थानीय लगों द्वारा कस्टम कार्यालय को सुचारू रूप से चलाने के लिए कई दफा आंदोलन भी करना पड़ा था.
सीमा शुल्क अधिकारियों को होगी सहूलियत : सीमा शुल्क कार्यालय के फंक्शनल हो जाने के उपरांत बिना शुल्क चुकाएं मालवाहक वाहन भारत में प्रवेश नहीं कर पाएंगे। साथ ही सीमा शुल्क अधिकारियों को भी सहूलियत होगी तथा वे अच्छे तरीके से अपने कर्तव्यों एवं दायित्वों का निर्वहन कर सकेंगे। बहरहाल आजादी के बाद पहली बार स्थल सीमा शुल्क वाल्मीकिनगर के शुरू होने का रास्ता साफ हो गया है.
"लैंड कस्टम स्टेशन का टेक्निकल कार्य और बैंकिंग का कार्य राज्य और केंद्र स्तर पर पूरा कर लिया गया है. इसके टेस्टिंग की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है. आगामी 15 दिनों में कस्टम कार्यालय को आम लोगों के लिए शुरू कर दिया जाएगा. जिससे बिहार-उत्तरप्रदेश और पड़ोसी देश नेपाल के लोग लाभान्वित होंगे . इससे दोनों देशों के बीच व्यापारिक संबंध और ज्यादा प्रगाढ़ होंगे." - प्रवीण कटियार, डिप्टी कमिश्नर,कस्टम
ये भी पढ़ें : पटना जंक्शन पर 16 क्विंटल विदेशी सुपारी जब्त, ओखा एक्सप्रेस से हुई बरामदगी