ETV Bharat / state

Bagaha News: खेत की सिंचाई कर रहा था किसान, तभी मगरमच्छ ने कर दिया हमला.. बड़ी मुश्किल से बची जान - बगहा न्यूज

पश्चिम चंपारण के बगहा में खेत में पटवन कर रहे एक किसान पर अचानक मगरमच्छ ने हमला बोल दिया. हमले में किसान बुरी तरह से जख्मी हो गया. हालांकि घायल होने के बावजूद हिम्मत दिखाते हुए वह मगरमच्छ से भिड़ गया. कुदाल की बेंत से उसने मगरमच्छ पर हमला करना शुरू कर दिया, जिसके बाद मगरमच्छ उसे छोड़ कर भाग गया. घायल किसान को जीएमसीएच रेफर किया गया है.

खेत में  मगरमच्छ
खेत में मगरमच्छ
author img

By

Published : Jun 1, 2023, 10:24 AM IST

खेत में पटवन कर रहे किसान पर मगरमच्छ का हमला

बगहाः बिहार के बगहा में खेत में सिंचाई कर रहे एक किसान पर मगरमच्छ ने हमला कर दिया. हमले में 50 वर्षीय किसान गोबरी बिंद बुरी तरह से जख्मी हो गया. बताया जा रहा है कि खेत में पानी पटवन करने के दौरान अचानक घास में छुपे मगरमच्छ ने किसान पर हमला बोल दिया और उसके बांह को चबा गया. घटना के बाद किसान को आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया गया, जहां से प्राथमिक इलाज के बाद उसे जीएमसीएच रेफर कर दिया गया.

ये भी पढ़ेंः Bagaha News: रिहायशी इलाके के नजदीक नजर आया मगरमच्छों का समूह, ग्रामीणों को सता रहा जान का खतरा

किसान ने खुद को मगरमच्छ के कब्जे से छुड़ायाः पूरा मामला बगहा 2 प्रखंड के नरवल बरवल पंचायत के पोखर भिंडा सरेह का है. अस्पताल पहुंचे घायल गोबरी बिंद ने बताया कि कुदाल के डंडे से मारकर किसी तरह खुद को मगरमच्छ के कब्जे से छोड़ा लिया. वरना उसकी जान पर बन आई थी. स्थानीय लोगों के सहयोग से घायल किसान को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी स्थिति गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए जीएमसीएच रेफर कर दिया गया है.

पइन में से निकला था मगरमच्छः दरअसल किसान पइन के माध्यम से अपने खेत में धान का बिचड़ा गिराने के लिए खेतों की सिंचाई कर रहा था. इसी दौरान मगरमच्छ ने किसान पर हमला कर दिया. इसी पइन में से मगरमच्छ निकल कर उसके खेत किनारे पहुंच गया. बता दें कि गंडक नदी मगरमच्छों के लिए बड़ा अधिवास केंद्र है. ऐसे में गंडक नदी से मगरमच्छ निकलकर सहायक नदियों और नहरों में आ जाते हैं, जिसके कारण इस तरह की घटनाएं घटती हैं.

"खेत में पटवन कर रहे थे उसी बीच आकर मगरमच्छ हमला बोल दिया. पइन में से निकलकर बाहर आया था, कुदाल के डंडे से मारकर किसी तरह खुद को मगरमच्छ से छुड़ाया"- घायल किसान

किसान के बांह की नस क्षतिग्रस्त: वहीं, अनुमंडल अस्पताल के उपाधीक्षक डॉक्टर के. बी. एन सिंह ने बताया कि किसान का हाथ बुरी तरह डैमेज हुआ है. ऐसा लगता है कि उसके बांह की नस क्षतिग्रस्त हो गई है. फिलहाल वह खतरे से बाहर है. फिर भी उसके हाथ के नस की स्थिति को गंभीर देखते हुए उसे बेहतर इलाज के लिए जीएमसीएच रेफर कर दिया गया है.

"किसान के बांह की नस पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है. हालांकि वो खतरे से बाहर है. फिर भी हाथ की स्थिति को देखते हुए उसे बेहतर इलाज के लिए जीएमसीएच रेफर कर दिया गया है"- डॉ. केबीएन सिंह, उपाधीक्षक, अनुमंडलीय अस्पताल बगहा

खेत में पटवन कर रहे किसान पर मगरमच्छ का हमला

बगहाः बिहार के बगहा में खेत में सिंचाई कर रहे एक किसान पर मगरमच्छ ने हमला कर दिया. हमले में 50 वर्षीय किसान गोबरी बिंद बुरी तरह से जख्मी हो गया. बताया जा रहा है कि खेत में पानी पटवन करने के दौरान अचानक घास में छुपे मगरमच्छ ने किसान पर हमला बोल दिया और उसके बांह को चबा गया. घटना के बाद किसान को आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया गया, जहां से प्राथमिक इलाज के बाद उसे जीएमसीएच रेफर कर दिया गया.

ये भी पढ़ेंः Bagaha News: रिहायशी इलाके के नजदीक नजर आया मगरमच्छों का समूह, ग्रामीणों को सता रहा जान का खतरा

किसान ने खुद को मगरमच्छ के कब्जे से छुड़ायाः पूरा मामला बगहा 2 प्रखंड के नरवल बरवल पंचायत के पोखर भिंडा सरेह का है. अस्पताल पहुंचे घायल गोबरी बिंद ने बताया कि कुदाल के डंडे से मारकर किसी तरह खुद को मगरमच्छ के कब्जे से छोड़ा लिया. वरना उसकी जान पर बन आई थी. स्थानीय लोगों के सहयोग से घायल किसान को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी स्थिति गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए जीएमसीएच रेफर कर दिया गया है.

पइन में से निकला था मगरमच्छः दरअसल किसान पइन के माध्यम से अपने खेत में धान का बिचड़ा गिराने के लिए खेतों की सिंचाई कर रहा था. इसी दौरान मगरमच्छ ने किसान पर हमला कर दिया. इसी पइन में से मगरमच्छ निकल कर उसके खेत किनारे पहुंच गया. बता दें कि गंडक नदी मगरमच्छों के लिए बड़ा अधिवास केंद्र है. ऐसे में गंडक नदी से मगरमच्छ निकलकर सहायक नदियों और नहरों में आ जाते हैं, जिसके कारण इस तरह की घटनाएं घटती हैं.

"खेत में पटवन कर रहे थे उसी बीच आकर मगरमच्छ हमला बोल दिया. पइन में से निकलकर बाहर आया था, कुदाल के डंडे से मारकर किसी तरह खुद को मगरमच्छ से छुड़ाया"- घायल किसान

किसान के बांह की नस क्षतिग्रस्त: वहीं, अनुमंडल अस्पताल के उपाधीक्षक डॉक्टर के. बी. एन सिंह ने बताया कि किसान का हाथ बुरी तरह डैमेज हुआ है. ऐसा लगता है कि उसके बांह की नस क्षतिग्रस्त हो गई है. फिलहाल वह खतरे से बाहर है. फिर भी उसके हाथ के नस की स्थिति को गंभीर देखते हुए उसे बेहतर इलाज के लिए जीएमसीएच रेफर कर दिया गया है.

"किसान के बांह की नस पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है. हालांकि वो खतरे से बाहर है. फिर भी हाथ की स्थिति को देखते हुए उसे बेहतर इलाज के लिए जीएमसीएच रेफर कर दिया गया है"- डॉ. केबीएन सिंह, उपाधीक्षक, अनुमंडलीय अस्पताल बगहा

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.