ETV Bharat / state

बेतिया: अपराधियों ने व्यवसायी पर फायरिंग कर लूटे बाइक और डेढ़ लाख रुपये, पुलिस कर रही छापेमारी - पश्चिम चंपारण में अपराध

मझौलिया थाना क्षेत्र में बेखौफ बदमाशों ने राजघाट पुल के पास बेतिया के सीमेंट व्यवसायी उमेश कुमार पर फायरिंग कर बाइक और डेढ़ लाख रुपये लूट लिये हैं. घटना को अंजाम देकर अपराधी हवा में फायरिंग करते हुए फरार हो गए. घटना में रमपुरवा महानवा निवासी उमेश कुमार के चेहरे पर मामूली छर्रा लगा है. प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उन्हें छुट्टी दे दी.

firing in west champaran
firing in west champaran
author img

By

Published : Jan 5, 2021, 7:53 PM IST

पश्चिम चंपारण(बेतिया) : अपराधियों ने सीमेंट व्यवसायी को अपना निशाना बनाया है. मझौलिया थाना क्षेत्र में मझौलिया सुगौली रोड पर राजघाट पुल के पास बेतिया के उमेश कुमार पर फायरिंग कर उनसे लूटपाट की गई है. उमेश से बाइक और डेढ़ लाख रुपये लूट लिए.

ये भी पढ़ें- कॉमर्शियल वाहन मालिकों को नए साल में राहत, लॉकडाउन अवधि का नहीं देना होगा रोड टैक्स

फायरिंग और लूटपाट
बताया जाता है कि राय ट्रेडर्स बेतिया के कर्मी उमेश कुमार सुगौली से रुपया वसूल कर बाइक से घर लौट रहे थे. वसूली के डेढ़ लाख रुपये बाइक की डिक्की में रखे थे. जैसे ही वे राजघाट पुल के समीप पहुंचे पहले से वहां खड़े तीन बदमाशों ने हाथ देकर बाइक रुकवा ली. बाइक रुकते ही एक बदमाश ने फायरिंग कर दी. गोली उमेश के सिर के करीब से निकल गई. उमेश वहीं गिर गए. घटना के बाद बदमाश हवा में फायरिंग करते हुए बाइक लेकर फरार हो गए.

व्यवसायियों में दहशत
वहीं घटना के बाद आसपास भगदड़ मच गया. पुल के समीप के दुकानदारों ने दुकानों के शट्टर गिरा दिये और मछली बेचने वाले व्यवसायी भाग खड़े हुए. घटना की सूचना पर मझौलिया पुलिस मौके पर पहुंच मामले की छानबीन में जुट गयी है.

पश्चिम चंपारण(बेतिया) : अपराधियों ने सीमेंट व्यवसायी को अपना निशाना बनाया है. मझौलिया थाना क्षेत्र में मझौलिया सुगौली रोड पर राजघाट पुल के पास बेतिया के उमेश कुमार पर फायरिंग कर उनसे लूटपाट की गई है. उमेश से बाइक और डेढ़ लाख रुपये लूट लिए.

ये भी पढ़ें- कॉमर्शियल वाहन मालिकों को नए साल में राहत, लॉकडाउन अवधि का नहीं देना होगा रोड टैक्स

फायरिंग और लूटपाट
बताया जाता है कि राय ट्रेडर्स बेतिया के कर्मी उमेश कुमार सुगौली से रुपया वसूल कर बाइक से घर लौट रहे थे. वसूली के डेढ़ लाख रुपये बाइक की डिक्की में रखे थे. जैसे ही वे राजघाट पुल के समीप पहुंचे पहले से वहां खड़े तीन बदमाशों ने हाथ देकर बाइक रुकवा ली. बाइक रुकते ही एक बदमाश ने फायरिंग कर दी. गोली उमेश के सिर के करीब से निकल गई. उमेश वहीं गिर गए. घटना के बाद बदमाश हवा में फायरिंग करते हुए बाइक लेकर फरार हो गए.

व्यवसायियों में दहशत
वहीं घटना के बाद आसपास भगदड़ मच गया. पुल के समीप के दुकानदारों ने दुकानों के शट्टर गिरा दिये और मछली बेचने वाले व्यवसायी भाग खड़े हुए. घटना की सूचना पर मझौलिया पुलिस मौके पर पहुंच मामले की छानबीन में जुट गयी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.