बेतियाः नरकटियागंज से बीजेपी विधायक रश्मि वर्मा से रंगदारी मांगने वाला शातिर आमिर खुसरो को पुलिस ने देसी तमंचे के साथ गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस अधीक्षक उपेंद्र नाथ वर्मा ने बताया कि गिरफ्तार आमिर मुफस्सिल थाना क्षेत्र के चुरिहरवा टोला का रहने वाला है. उसके पास से देसी पिस्तौल, दो कारतूस, सेलफोन और रंगदारी मांगने में प्रयुक्त सिम कार्ड बरामद हुए हैं.
आमिर पर कई मामले हैं दर्ज
गिरफ्तार आमिर का आपराधिक इतिहास रहा है. पूर्व में भी इनरवा, शिकारपुर व मुफस्सिल थाना में उसके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज है. एसपी ने बताया कि अमीर खुसरो ने विगत 11 सितंबर को इनरवा थाना क्षेत्र के व्यवसाई रजनीश कुमार से रंगदारी मांगी थी. रंगदारी नहीं देने पर जान मारने की धमकी दी थी. इसके बाद 22 नवंबर और 7 दिसंबर को नरकटियागंज की विधायक रश्मि वर्मा को फोन कर रंगदारी मांगी थी.