ETV Bharat / state

बेतिया पुलिस की कामयाबी, वारदात को अंजाम देने से पहले अपराधी गिरफ्तार

बेतिया में पुलिस ने अपराध की घटना को अंजाम देने की फिराक में इकट्ठे हुए दो बदमाशों को एक देसी कट्टा और कारतूस के साथ गिरफ्तार (Criminal Arrested with Weapon from Bettiah) कर लिया. इनके पास से बिना नंबर प्लेट की एक बाइक भी मिली है. पढ़ें पूरी खबर

बेतिया से हथियार के साथ अपराधी गिरफ्तार
बेतिया से हथियार के साथ अपराधी गिरफ्तार
author img

By

Published : Oct 6, 2022, 2:26 PM IST

बेतियाः बिहार के पश्चिमी चंपारण में पुलिस ने हथियार के साथ दो अपराधियों को अपराध की साजिश रचते गिरफ्तार (Criminal Arrested with Weapon) कर लिया है. अपराधियों के पास से एक देसी कट्टा और कारतूस भी बरामद किया गया है. पुलिस इसे बड़ी उपलब्धि मान रही है. चनपटिया थाना अंतर्गत चनपटिया के बनकट लाल कोठी वार्ड नंबर 2 से गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तारी की गई है.

ये भी पढ़ेंः बेतिया पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, हथियार के साथ दो शातिर बदमाश गिरफ्तार

अपराधियों ने अवैध हथियार से फायरिंग भी की थी: चनपटिया पुलिस ने अपराध की घटना को अंजाम देने की फिराक में इकट्ठे हुए दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है. बेतिया एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी की चनपटिया थाना अंतर्गत चनपटिया के बनकट लाल कोठी वार्ड नंबर 2 में बाइक पर सवार अपराधी किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में हैं. उनलोगों ने अवैध हथियार से फायरिंग भी की है. इसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक टीम गठित कर दोनों अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया.

गिरफ्तार बदमाशों का रहा है आपराधिक इतिहासः गिरफ्तार अपराधियों की पहचान शाहरूख अंसारी उर्फ अफताब अंसारी पिता मुन्ना अंसारी और राजकुमार यादव पिता रामेश्वर यादव चनपटिया वार्ड नंबर दो निवासी के रूप में हुई हैं. तलाशी के दौरान इनके पास से एक देसी कट्टा, कारतूस और एक बिना नंबर प्लेट की बाइक बरामद की गई है. एसपी ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों का पुराना आपराधिक इतिहास भी रहा है. गिरफ्तार अपराधियों से पुलिस पूछताछ कर रही है कि आखिर में वह किस घटना को अंजाम देने की फिराक में थे. छापेमारी टीम में सदर एसडीपीओ मुकुल परिमल पांडे, सदर पुलिस निरीक्षक मुनीर आलम, चनपटिया थाना अध्यक्ष मनीष कुमार, एसआई सत्येंद्र कुमार समेत कई पुलिसकर्मी शामिल रहें.

"पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी की चनपटिया थाना अंतर्गत चनपटिया के बनकट लाल कोठी वार्ड नंबर 2 में बाइक पर सवार अपराधी किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में हैं. उनलोगों ने अवैध हथियार से फायरिंग भी की है. इसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया" - उपेंद्र नाथ वर्मा, एसपी

ये भी पढ़ेंः बेतिया में देसी कट्टा और कारतूस के साथ तीन गिरफ्तार

बेतियाः बिहार के पश्चिमी चंपारण में पुलिस ने हथियार के साथ दो अपराधियों को अपराध की साजिश रचते गिरफ्तार (Criminal Arrested with Weapon) कर लिया है. अपराधियों के पास से एक देसी कट्टा और कारतूस भी बरामद किया गया है. पुलिस इसे बड़ी उपलब्धि मान रही है. चनपटिया थाना अंतर्गत चनपटिया के बनकट लाल कोठी वार्ड नंबर 2 से गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तारी की गई है.

ये भी पढ़ेंः बेतिया पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, हथियार के साथ दो शातिर बदमाश गिरफ्तार

अपराधियों ने अवैध हथियार से फायरिंग भी की थी: चनपटिया पुलिस ने अपराध की घटना को अंजाम देने की फिराक में इकट्ठे हुए दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है. बेतिया एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी की चनपटिया थाना अंतर्गत चनपटिया के बनकट लाल कोठी वार्ड नंबर 2 में बाइक पर सवार अपराधी किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में हैं. उनलोगों ने अवैध हथियार से फायरिंग भी की है. इसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक टीम गठित कर दोनों अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया.

गिरफ्तार बदमाशों का रहा है आपराधिक इतिहासः गिरफ्तार अपराधियों की पहचान शाहरूख अंसारी उर्फ अफताब अंसारी पिता मुन्ना अंसारी और राजकुमार यादव पिता रामेश्वर यादव चनपटिया वार्ड नंबर दो निवासी के रूप में हुई हैं. तलाशी के दौरान इनके पास से एक देसी कट्टा, कारतूस और एक बिना नंबर प्लेट की बाइक बरामद की गई है. एसपी ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों का पुराना आपराधिक इतिहास भी रहा है. गिरफ्तार अपराधियों से पुलिस पूछताछ कर रही है कि आखिर में वह किस घटना को अंजाम देने की फिराक में थे. छापेमारी टीम में सदर एसडीपीओ मुकुल परिमल पांडे, सदर पुलिस निरीक्षक मुनीर आलम, चनपटिया थाना अध्यक्ष मनीष कुमार, एसआई सत्येंद्र कुमार समेत कई पुलिसकर्मी शामिल रहें.

"पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी की चनपटिया थाना अंतर्गत चनपटिया के बनकट लाल कोठी वार्ड नंबर 2 में बाइक पर सवार अपराधी किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में हैं. उनलोगों ने अवैध हथियार से फायरिंग भी की है. इसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया" - उपेंद्र नाथ वर्मा, एसपी

ये भी पढ़ेंः बेतिया में देसी कट्टा और कारतूस के साथ तीन गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.