ETV Bharat / state

बेतिया: कुख्यात अनिल सहनी गैंगवार में ढेर, कई हत्याकांड में था शामिल

author img

By

Published : Jul 20, 2020, 5:26 PM IST

हाल ही में अनिल सहनी जेल से छूट कर बाहर आया था. इसके ऊपर कई थानों में लूट, हत्या, फिरौती के मामले दर्ज हैं. मझौलिया थाने में 4 केस दर्ज है, तो वहीं, पूर्वी चंपारण के कई थानों में भी उस पर मामले दर्ज हैं.

bettiah
bettiah

बेतिया: मझौलिया थाना अंतर्गत लाल सरैया में कुख्यात अनिल सहनी की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. कुख्यात अनिल सहनी को लगभग 6 गोली मारी गई है. अनिल सहनी लाल सरैया के अपने फार्म हाउस में सोया हुआ था. उसी समय उसकी हत्या कर दी गई है. गैंगवार में इस हत्या को अंजाम दिया गया है.

कई मामलों में था आरोपी
मझौलिया पुलिस ने कुख्यात अनिल सहनी के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेतिया भेज दिया है. अनिल साहनी पर 10 से ज्यादा हत्या के केस अलग-अलग थानों में मामले दर्ज हैं.

  • पश्चिमी चंपारण और पूर्वी चंपारण के कई थानों में भी उस पर मामले दर्ज हैं.
  • सीसीए कानून के तहत भी अनिल जेल जा चुका है.
  • मोतिहारी में एके-47 से फायरिंग में भी उसपर मामला दर्ज है.
  • मझौलिया में पुलिस टीम पर भी उसने हमला किया था. जिसमें कई पुलिसकर्मी घायल हुए थे.
  • मझौलिया में मनोज मिश्रा के हत्याकांड में भी इसका नाम दर्ज है.
  • जमीनी विवाद में इसका नाम हमेशा जुड़ता रहा है.

मुकेश सहनी का था शूटर
परिजनों की मानें तो हत्या के पीछे बड़े-बड़े लोगों का नाम शामिल है. कई सफेदपोश लोगों का भी नाम सामने आ रहा है. परिजनों ने चार से पांच नाम ऐसे बताए हैं जो इस हत्याकांड से अगर जुड़ते हैं तो जिले में हड़कंप मच जाएगा. बता दें कि अनिल सहनी का अपराध से पुराना वास्ता रहा है. वह मुकेश सहनी का सबसे भरोसेमंद शूटर था. हत्या के बाद अभी तक मामले में पुलिस कुछ भी बोलने से परहेज कर रही है. बेतिया एसपी निताशा गुड़िया ने बताया कि जब तक परिजन आवेदन नहीं देते तब तक इस मामले में कुछ भी बोलना उचित नहीं है।

बेतिया: मझौलिया थाना अंतर्गत लाल सरैया में कुख्यात अनिल सहनी की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. कुख्यात अनिल सहनी को लगभग 6 गोली मारी गई है. अनिल सहनी लाल सरैया के अपने फार्म हाउस में सोया हुआ था. उसी समय उसकी हत्या कर दी गई है. गैंगवार में इस हत्या को अंजाम दिया गया है.

कई मामलों में था आरोपी
मझौलिया पुलिस ने कुख्यात अनिल सहनी के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेतिया भेज दिया है. अनिल साहनी पर 10 से ज्यादा हत्या के केस अलग-अलग थानों में मामले दर्ज हैं.

  • पश्चिमी चंपारण और पूर्वी चंपारण के कई थानों में भी उस पर मामले दर्ज हैं.
  • सीसीए कानून के तहत भी अनिल जेल जा चुका है.
  • मोतिहारी में एके-47 से फायरिंग में भी उसपर मामला दर्ज है.
  • मझौलिया में पुलिस टीम पर भी उसने हमला किया था. जिसमें कई पुलिसकर्मी घायल हुए थे.
  • मझौलिया में मनोज मिश्रा के हत्याकांड में भी इसका नाम दर्ज है.
  • जमीनी विवाद में इसका नाम हमेशा जुड़ता रहा है.

मुकेश सहनी का था शूटर
परिजनों की मानें तो हत्या के पीछे बड़े-बड़े लोगों का नाम शामिल है. कई सफेदपोश लोगों का भी नाम सामने आ रहा है. परिजनों ने चार से पांच नाम ऐसे बताए हैं जो इस हत्याकांड से अगर जुड़ते हैं तो जिले में हड़कंप मच जाएगा. बता दें कि अनिल सहनी का अपराध से पुराना वास्ता रहा है. वह मुकेश सहनी का सबसे भरोसेमंद शूटर था. हत्या के बाद अभी तक मामले में पुलिस कुछ भी बोलने से परहेज कर रही है. बेतिया एसपी निताशा गुड़िया ने बताया कि जब तक परिजन आवेदन नहीं देते तब तक इस मामले में कुछ भी बोलना उचित नहीं है।

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.