ETV Bharat / state

Bettiah Crime : एक तरफ बेतिया में फ्लैग मार्च.. तो दूसरी तरफ युवक की चाकुओं से गोदकर हत्या, वारदात से सनसनी - Flag March

बिहार के बेतिया में फ्लैग मार्च के बावजूद शहर के छावनी चौक पर एक युवक की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी गई. परिजनों ने पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े किए हैं. मृत युवक की पहचान हो चुकी है, वो छावनी चौक पर घर का सामान खरीदने आया था.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jul 28, 2023, 7:17 PM IST

बेतिया : बिहार के बेतिया में मोहर्रम के पहले एक युवक को चाकुओं से गोदकर बेरहमी से हत्या कर दी गई. इस वारदात से पुलिस की कार्यशैली पर भी सवाल उठने लगे हैं. जबकि मोहर्रम के अलर्ट के बावजूद बेतिया छावनी चौक पर युवक को चाकू मारा गया है. पूरे शहर में फ्लैगमार्च किया जा रहा था और छावनी चौक पर एक युवक को बदमाशों ने छलनी छलनी कर दिया. युवक की पहचान मनुआपाल ओपी थाना क्षेत्र निवासी मोहम्मद इकरामुद्दीन (18 वर्ष) है.

ये भी पढ़ें- Purnea Crime : बीजेपी कार्यकर्ता की चाकू गोदकर हत्या, विजय सिन्हा बोले- 'रंगदारी में हुई हत्या'

युवक की चाकुओं से गोदकर हत्या : युवक के बारे में बताया जा रहा है कि वो अपने शेखधुरवा गांव से खरीददारी करने के लिए छावनी चौक आया हुआ था. इसी दौरान मेहंदियाबाड़ी के कुछ युवकों ने उसके गांव के लड़के को पकड़ लिया. शाहिद बीच-बचाव करने गया तभी उन लोगों ने उस लड़के को छोड़कर इस पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया. शाहिद की घटना स्थल पर ही मौत हो गई. परिजनों ने बताया कि उनके बेटे की किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी. सिर्फ बीच बचाव करने में उसकी चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी.

''एक ही समुदाय के दो लोगों के बीच ये चाकूबाजी की घटना घटी है. मृतक का पोस्टमार्टम करा लिया गया है. आरोपी की तलाश की जा रही है.''- महताब आलम, एसडीपीओ सदर, बेतिया

शहर में चल रहा था फ्लैग मार्च : वहीं घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है. हत्या की वारदात का पता चलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेतिया जीएमसीएच भेज दिया. युवक की हत्या के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश है. मोहर्रम को लेकर पूरा शहर अलर्ट मोड पर था. उसके बावजूद भी युवक की दिनदहाड़े चाकू मारकर हत्या कर दी गई है. बेतिया पुलिस के द्वारा पूरे शहर में लगातार फ्लैग मार्च किया जा रहा था. उसके बावजूद युवक की चाकू गोदकर हत्या हो जाने से पुलिसिया सवाल पर निशान खड़ा होना लाजमी है.

''मेरे बेटे की किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी. वो सामान खरदीने छावनी चौक आया हुआ था. गांव के ही लड़के को कुछ लोगों ने पकड़कर रखा हुआ था जब शाहिद बीच बचाव करने गया तो उसे छोड़कर मेरे बेटे को चाकुओं से गोद दिया.''- मृतक के परिजन

बेतिया : बिहार के बेतिया में मोहर्रम के पहले एक युवक को चाकुओं से गोदकर बेरहमी से हत्या कर दी गई. इस वारदात से पुलिस की कार्यशैली पर भी सवाल उठने लगे हैं. जबकि मोहर्रम के अलर्ट के बावजूद बेतिया छावनी चौक पर युवक को चाकू मारा गया है. पूरे शहर में फ्लैगमार्च किया जा रहा था और छावनी चौक पर एक युवक को बदमाशों ने छलनी छलनी कर दिया. युवक की पहचान मनुआपाल ओपी थाना क्षेत्र निवासी मोहम्मद इकरामुद्दीन (18 वर्ष) है.

ये भी पढ़ें- Purnea Crime : बीजेपी कार्यकर्ता की चाकू गोदकर हत्या, विजय सिन्हा बोले- 'रंगदारी में हुई हत्या'

युवक की चाकुओं से गोदकर हत्या : युवक के बारे में बताया जा रहा है कि वो अपने शेखधुरवा गांव से खरीददारी करने के लिए छावनी चौक आया हुआ था. इसी दौरान मेहंदियाबाड़ी के कुछ युवकों ने उसके गांव के लड़के को पकड़ लिया. शाहिद बीच-बचाव करने गया तभी उन लोगों ने उस लड़के को छोड़कर इस पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया. शाहिद की घटना स्थल पर ही मौत हो गई. परिजनों ने बताया कि उनके बेटे की किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी. सिर्फ बीच बचाव करने में उसकी चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी.

''एक ही समुदाय के दो लोगों के बीच ये चाकूबाजी की घटना घटी है. मृतक का पोस्टमार्टम करा लिया गया है. आरोपी की तलाश की जा रही है.''- महताब आलम, एसडीपीओ सदर, बेतिया

शहर में चल रहा था फ्लैग मार्च : वहीं घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है. हत्या की वारदात का पता चलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेतिया जीएमसीएच भेज दिया. युवक की हत्या के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश है. मोहर्रम को लेकर पूरा शहर अलर्ट मोड पर था. उसके बावजूद भी युवक की दिनदहाड़े चाकू मारकर हत्या कर दी गई है. बेतिया पुलिस के द्वारा पूरे शहर में लगातार फ्लैग मार्च किया जा रहा था. उसके बावजूद युवक की चाकू गोदकर हत्या हो जाने से पुलिसिया सवाल पर निशान खड़ा होना लाजमी है.

''मेरे बेटे की किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी. वो सामान खरदीने छावनी चौक आया हुआ था. गांव के ही लड़के को कुछ लोगों ने पकड़कर रखा हुआ था जब शाहिद बीच बचाव करने गया तो उसे छोड़कर मेरे बेटे को चाकुओं से गोद दिया.''- मृतक के परिजन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.