बेतिया: बिहार के बेतिया में झपट्टामार बाइक सवार दो बदमाशों को ग्रामीणों ने खदेड़कर पकड़ा और उनकी जमकर धुनाई की. ग्रामीण उतने पर भी नहीं माने और आक्रोशित लोगों ने उनकी बाइक में आग लगा दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह अक्रोशित लोगों से दोनों युवकों को छुड़ाया और अपने कब्जे में लेकर उन्हें इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती करया है. जहां दोनों का इलाज चल रहा है.
झपट्टामार बदमाशों की बाइक में ग्रामीणों ने लगाई आग बदमाशों ने छीना युवक का मोबाइल: पूरा मामला एनएच 727 लौरिया- बगहा मार्ग में स्थित टोल प्लाजा के पास का है, जहां एक बाइक पर सवार दो झपट्टामार बदमाश एक पैदल जा रहे युवक का मोबाइल छीनकर भाग रहे थे. ग्रामीणों ने दोनों युवकों को खदेड़कर पकड़ लिया और उनकी पहले जमकर पिटाई की. इधर जब तक पुलिस घटनास्थल पर पहुंची तब तक सैकड़ों अज्ञात लोगों ने झपटा गिरोह की बाइक में आग लगा दी और देखते ही देखते बाइक धूं-धूंकर जल गई. वहीं पुलिस ने बचाई दोनों युवकों की जान: लोगों का आक्रोश देखकर पुलिस ने किसी तरह दोनों युवकों को भीड़ से अपने कब्जे में लिया और स्थानीय अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया. लौरिया थानाध्यक्ष कैलाश कुमार ने बताया कि "दोनों युवकों की पहचान योगापट्टी थाना क्षेत्र बगही गांव के अच्छेलाल मुखिया के पुत्र मुन्ना कुमार और श्रीनगर थाना क्षेत्र के मंगलपुर रखई गांव के मुसाफिर मुखिया के पुत्र नंदकिशोर मुखिया के रुप में हुई है. वहीं अभी तक इनके खिलाफ कोई भी आवेदन थाने को नहीं मिला है. आवेदन मिलने के बाद उनके ऊपर कारवाई की जाएगी." पढ़ें-Bettiah Crime: चोरी करने के इरादे से घर में घुसे थे 4 युवक, पिटाई से एक की मौत