बेतिया: बिहार के बेतिया में नर्म फाइनेंस कम्पनी के कर्मियों से लूट का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस इस लूट के मामले में तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया हैं. गिरफ्तार अपराधियों के पास से लूट की गई रकम की कुछ रकम बरामद की गई है.
बेतिया में तीन अपराधी गिरफ्तार: सदर एसडीपीओ महताब आलम ने बताया कि 8 नवंबर को मुफ्फसील थाना अंतर्गत पिपरा चौक के समीप दो बाइक पर सवार पांच नकाबपोश अपराधियों ने पिस्तौल की नोक पर नर्म फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी सत्येंद्र कुमार से 2 लाख 40 हजार रुपए की लूटकर फरार हो गये थे. सभी अपराधी हथियार से लैस थे.
बेतिया में लूट का खुलासा: उन्होंने बताया कि फाइनेंस कर्मी सत्येंद्र कुमार मझौलिया थाना क्षेत्र नानोसती से फाइनेंस का पैसा कलेक्शन कर बेतिया अपने एक साथी के साथ ऑफिस लौट रहे थे. इसी बीच आरएल इंटरनेशनल स्कूल के समीप पिपरा चौक के पास पीछे से दो बाइक पर पांच बदमाश आए और हथियार दिखाकर बाइक को रोक दी. बाइक रोकते ही उन्होंने सत्येंद्र कुमार से पैसे से भरा बैग छीन लिया और फिर फरार हो गए.
अपराधियों ने संलिप्तता स्वीकारी: वहीं इस लूट के बाद बेतिया एसपी अमरकेश डी ने मुफस्सिल थाना पुलिस को जल्द से जल्द अपराधियों को पकड़ने का निर्देश दिया था. बेतिया एसपी के निर्देश पर सदर एसडीपीओ महताब आलम के नेतृत्व में एक टीम गठित कर मुफस्सिल थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार सभी अपराधियों ने इस लूट में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है.
"लूट का खुलासा कर लिया गया है. इस मामले में कुछ लोगों की गिरफ्तारी हुई है. गिरफ्तार अपराधियों ने अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. पुलिस उनकी निशानदेही पर और जगहों पर छापेमारी कर रही है. जल्द इस लूट कांड में संलिप्त कुछ और अपराधियों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी."- महताब आलम, एसडीपीओ सदर, बेतिया
ये भी पढ़ें
Loot In Bettiah: गन प्वाइंट पर फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी से लूट, 2 लाख 40 हजार लूटकर लुटेरे फरार
बेतिया: चनपटिया लूट कांड में पुलिस ने किया बड़ा खुलासा, व्यवसायी के सहकर्मी की संलिप्तता उजागर
Bettiah Crime : बेतिया में फाइनेंस बैंक से 8 लाख की लूट, SP ने पूछा- 'रात में क्यों खुला था'