बेतिया : बिहार के बेतिया में एक अपराधी को पकड़ने के लिए पुलिस को उस पर गोली चलानी पड़ी. तब कहीं वह पकड़ में आया. बताया जाता है कि अपराधी रंगदारी मामले में फरार चल रहा था. उसे जब पुलिस पकड़ने पहुंची तो वह भागने लगा. इसी क्रम में खदेड़कर पकड़ने के दौरान पुलिस को उसे काबू करने के लिए गोली चलानी पड़ी. गिरफ्तार अपराधी की पहचान भूतनाथ चौबे के रूप में हुई है.
रंगदारी मामले में चल रहा था फरार : मिली जानकारी के अनुसार साठी में एक रंगदारी मामले में फरार अपराधी भूतनाथ चौबे को गिरफ्तार करने गई पुलिस को गिरफ्तारी के दौरान उस पर गोली चलानी पड़ी. अपराधी पुलिस को चकमा देकर भाग रहा था. गोली लगने के बाद वह काबू में आया. अभी पुलिस हिरासत में उसका इलाज कराया जा रहा है. मामला साठी थाना क्षेत्र की है. जहां कई महीनों से फरार अपराधी को गिरफ्तार करने पहुंची पुलिस को देख अपराधी भाग रहा था तो मजबूरन पुलिस को उसे पकड़ने के लिए गोली चलानी पड़ी.
पुलिस से हाथापाई कर भाग रहा था अपराधी : बताया जाता है कि गोली अपराधी के पैर में लगी. इसके बाद वह जमीन पर गिर गया और पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. घायल अपराधी भूतनाथ चौबे के खिलाफ रंगदारी, फायरिंग समेत कई गंभीर मामले पूर्व से दर्ज हैं. इसको लेकर चनपटिया और साठी थाना की पुलिस उसकी तलाश कर रही थी. पुलिस ने बताया कि गिरफ्तारी के दौरान पुलिस से हाथापाई कर आरोपी फरार हो रहा था. इस कारण पुलिस को गोली चलानी पड़ी.
"हाल के दिनों में उसकी आपराधिक गतिविधियां बढ़ गई थी. इसको लेकर उसे गिरफ्तार करने का आदेश दिया गया था. फिलहाल गिरफ्तार अपराधी का बेतिया के गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज चल रहा है और पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है."- अमरकेश डी, एसपी, बेतिया
ये भी पढ़ें : बेतिया: रंगदारी नहीं देने पर व्यवसायी को जान से मारने की धमकी देने वाले 2 अपराधी गिरफ्तार