पश्चिम चंपारण : बिहार के बेतिया में में एक नवविवाहिता की हत्या कर शव जला देने का मामला सामने आया है. घटना नौतन थाना क्षेत्र के गम्हरिया गांव की है. मामला उस समय सामने आया जब नवविवाहिता के पिता अपनी बेटी के ससुराल पहुंचा था. काफी खोजबीन के बाद पता चला कि उसकी बेटी की हत्या कर उसके शव को ससुराल वालों ने जला दिया है. पंचायती के माध्यम से मामले को रफा दफा कर दिया गया है.
बेतिया में नवविवाहिता की हत्या : बताया जाता है कि कोतराहां पंचायत के बैजू भगत टोला निवासी बांगड़ यादव अपनी बेटी संजू देवी से मिलने उसके ससुराल पहुंचे थे. उन्होंने बताया कि डेढ़ वर्ष पूर्व वह अपनी पुत्री संजू की शादी जगदीशपुर थाना क्षेत्र के गम्हरिया निवासी चंद्रिका यादव के पुत्र सुरेन्द्र यादव के साथ कराई थी. शादी के बाद विवाहिता को एक चार माह की पुत्री भी है. इधर दहेज को लेकर ससुराल वाले विवाहिता पर दबाव बनाकर उसे प्रताड़ित करते थे.
''बुधवार को एक बजे बेटी संजू से बात हुई थी. उस समय वह बहुत घबराई हुई थी. फिर दो बजे के बाद उससे बात नहीं हो पाई. इसके बाद अपनी बेटी के ससुराल पहुंचे. तो पता चला कि ससुराल वाले उसकी हत्या कर शव को जला दिए हैं.''- बांगड़ यादव, मृतका के पिता
थाने में अब तक नहीं की गयी है शिकायत : इधर, मृत नवविवाहित के परिजनों के द्वारा अभी तक थाने में आवेदन नहीं दिया गया है. पंचों द्वारा पंचायती कर मामले को रफा-दफा कर दिया गया है. वहीं पुलिस आवेदन के इंतजार में है. जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
''विवाहिता की हत्या की सूचना स्वजनों ने फोन कर दी. सुबह थाना पर आने को बोले थे, लेकिन अभी तक वे थाने नहीं आए हैं. इस मामले में आवेदन नहीं आया है. आवेदन मिलने के बाद कार्रवाई की जाएगी.''- राजू मिश्रा, जगदीशपुर थानाध्यक्ष