बेतिया: बिहार के बेतिया में महिला ने आत्महत्या की है. विवाहिता का शव उसके ससुराल में मिला है. ससुराल वाले इसे आत्महत्या बता रहे हैं तो वहीं मायके वाले दहेज के लिए हत्या का आरोप लगा रहे हैं. विवाहिता का शव मिलने की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. घटना मझौलिया थाना क्षेत्र के शेख मझरिया वार्ड नंबर 8 की है.
पढ़ें-Bettiah Crime News: दहेज के लिए गर्भवती महिला की हत्या, शव घर पर छोड़कर फरार हुए ससुराल वाले
बेतिया में विवाहिता ने की आत्महत्या: मृत महिला की पहचान मझौलिया थाना क्षेत्र शेख मझरिया वार्ड नंबर 8 निवासी क्लामुदिन की 25 वर्षीय पत्नी अप्सना खातून के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि विवाहिता की शादी लगभग 2.5 साल पहले हुई थी. महिला का एक डेढ़ साल का एक बच्चा भी है. विवाहिता के परिजन दहेज के कारण हत्या करने का आरोप लगा रहे हैं. परिजनों का कहना है कि दहेज के लिए हमेशा उसे प्रताड़ित किया जा रहा था और आज उसकी हत्या कर दी गई है.
"अप्सना की शादी 2.5 साल पहले हुई थी. जिससे उसका एक डेढ़ साल का एक बच्चा भी है. दहेज के लिए ससुराल वालों की ओर से उसे लगातार परेशान किया जा रहा था. इस बार उसकी हत्या कर शव को फंदे से लटका दिया गया."-मृतका के परिजन
घर के कमरे से मिला विवाहिता का शव: वहीं घटना की सूचना मिलते ही मौके पर मझौलिया थाना पुलिस पहुंच गई. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेतिया जीएमसीएच भेज दिया है. मझौलिया थानाध्यक्ष अभय कुमार ने बताया कि विवाहिता का शव उसके घर के कमरे से मिला है. गले पर फंदे का निशान है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ बताया जाएगा. विवाहिता के मायके वाले इसे हत्या बता रहे हैं. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
"मझौलिया थाना क्षेत्र में विवाहिता का शव उसके घर के कमरे से बरामद हुआ है. उसके गले पर फंदे का निशान देखने को मिल रहा है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. विवाहिता के मायके वाले हत्या का आरोप लगा रहे हैं."-अभय कुमार, थानाध्यक्ष, मझौलिया