बेतिया: बिहार के बेतिया में शख्स की गोली मारकर हत्या कर दी गई. घटना मझौलिया थाना क्षेत्र के डुमरी महनवा गांव की है. जहां खेत में मवेशी को चराने के विवाद को लेकर दबंग पड़ोसियों ने 50 वर्षीय व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी. परिजनों ने आनन फानन में उसे बेतिया जीएमसीएच में लेकर आए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
ये भी पढ़ें: Bihar Crime: बिहार में बीजेपी नेता की हत्या, सुबह-सुबह मॉर्निंग वॉक पर दोस्त के साथ निकले थे
मवेशी चराने को लेकर विवाद में हत्या: मृतक की पहचान रामकृत यादव उम्र 50 वर्ष पिता स्वर्गीय पारस यादव मझौलिया थाना क्षेत्र डुमरी महनवा निवासी के रूप में हुई है. परिजनों ने गांव के ही छोटेलाल यादव, मुन्ना यादव और लेदार यादव पर गोली मारकर हत्या करने का आरोप लगाया है.
तीन लोगों पर हत्या का आरोप: मृतक के बड़े भाई रामेश्वर प्रसाद यादव बताया कि शनिवार को गांव के दबंग छोटे लाल यादव, मुन्ना यादव और लेदार यादव से मेरे भाई की कहासुनी हुई थी. उन्होंने बताया कि कल देर शाम मेरे भाई के खेत में छोटेलाल यादव और उसके भाई ने मेरी खेत में भैंस चरने को छोड़ दिया था. इसके बाद जब छोटेलाल यादव और उनके परिजनों को बोला गया तो उन्होंने रामकृत यादव यानी मेरे भाई के साथ मारपीट की.
"हम लोगों ने सोचा विवाद खत्म हो गया, लेकिन जब मेरा भाई सुबह खाना खाकर घर से निकल रहा था तो रास्ते में उसे घेर कर छोटेलाल यादव, मुन्ना यादव और लेदार यादव ने तीन राउंड गोली चलाई. जिससे मेरे भाई रामकृत को गोली लग गई और उसकी मौत हो गई"- रामेश्वर प्रसाद यादव, मृतक के भाई
क्या बोले थानाध्यक्ष?: वहीं घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर मझौलिया थाना पुलिस पहुंची. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेतिया जीएमसीएच भेज दिया है. मझौलिया थानाध्यक्ष अभय कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. परिजनों द्वारा आवेदन प्राप्त किया गया है. पुलिस आगे की जांच में जुट गई है. आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.