बेतिया: बिहार के बेतिया में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है. जहां पुलिस ने गोपालपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में 28 जून की शाम किशोरी की हत्या मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है. उसकी गिरफ्तारी जगदीशपुर ओपी क्षेत्र से की गई. बेतिया सदर एसडीपीओ माहताब आलम ने बताया कि गिरफ्तारी के डर से आरोपी युवक अपने एक रिश्तेदार के घर में छुपा था. यह मामला प्रेस प्रसंग से जुड़ा है.
ये भी पढ़ें: Bettiah News: घर में मिली विवाहिता की लाश, ससुराल वालों पर दहेज के लिए हत्या का आरोप
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में दुष्कर्म की पुष्टि नहीं : एसडीपीओ ने बताया कि घटना के बाद मृतका के स्वजनों ने दुष्कर्म के बाद हत्या का आरोप लगाया था. लड़की के साथ दुष्कर्म नहीं हुआ था. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में दुष्कर्म की पुष्टि नहीं हुई है. किशोरी की मौत फंदे से लटकने के कारण हुई है. उसे फंदे पर लटकाया गया था या वह खुद लटकी थी, इसकी जांच हो रही है. जांच पूरी होने के बाद ही इस संबंध में कुछ कहा जा सकता है.
10 लोगों के खिलाफ दुष्कर्म और हत्या का आरोप: बता दें कि 28 जून को 16 वर्षीय किशोरी का शव उसके पड़ोसी के घर में दुपट्टे से लटका मिला था. मामले में मृतका के पिता ने 10 लोगों के खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म के बाद हत्या का आरोप लगा प्राथमिकी दर्ज कराई थी. जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि मृतका का प्रेम प्रसंग उसके पड़ोस के रहने वाले एक युवक से चल रहा था. इसकी जानकारी होने पर लड़की के परिवार वाले इसका विरोध करते थे. इसी बीच लड़की प्रेमी के घर पहुंच गई. बाद में उसका शव घर में लटका हुआ मिला. इसके बाद प्रेमी और उसके स्वजन घर छोड़कर फरार हो गए थे.
दिसंबर से दोनों के बीच चल रहा था इश्क: गिरफ्तार आरोपी ने बताया कि मृतका के साथ उसका प्रेम प्रसंग दिसंबर महीने से चल रहा था. इस बात की जानकारी जब स्वजनों को लगी तो वे लोग इसका विरोध करने लगे. 28 जून की दोपहर लड़की उसके घर में आ गई. उसके स्वजन खोजने लगे. तब रामप्रवेश ने लड़की को घर जाने के लिए कहा. लेकिन वह जाने से इनकार कर दी. गिरफ्तार प्रेमी के अनुसार लड़की खुद दुपट्टे से लटक कर जान दे दी. डर के कारण सभी लोग घर छोड़कर फरार हो गए. हालांकि पुलिस प्रेमी के कथन पर विश्वास नहीं कर रही है.
"किशोरी की हत्या के मामले में उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में दुष्कर्म की पुष्टि नहीं हुई है. किशोरी की मौत फंदे से लटकने के कारण हुई है.फिलहाल पुलिस मामले में गहन की जा रही है." -माहताब आलम, एसडीपीओ, बेतिया