बगहा: बिहार के बगहा में यूपी- बिहार सीमा पर पुलिस को भारी मात्रा में शराब मिली है. धनहा थाना की पुलिस ने दीपावली पूर्व अंग्रेजी शराब की बड़ी खेप जब्त की है. बताया जा रहा है कि हरियाणा से शराब की खेप भूसा लदे ट्रक के भीतर छुपा कर लाई जा रही थी. इसी दौरान पुलिस की सघन वाहन जांच में ट्रक की तलाशी ली गई. तब जाकर शराब की खेप बरामद की गई है. धनहा थाना पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है
भूसा के अंदर छुपा कर लाई जा रही थी शराब: पुलिस को वाहन जांच के दौरान करीब 26 सौ लीटर अंग्रेजी शराब मिली. साथ ही पुलिस ने एक डीसीएम गाड़ी को जब्त किया है.पुलिस ने मौके से चालक को गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है. ताकि शराब कारोबार से जुड़े तार का खुलासा हो सके. बिहार में पूर्ण शराबबंदी के बावजूद दीपावली व छठ पर्व में खपाने को लेकर शराब की बड़ी खेप हरियाणा से लाई जा रही थी.
300 कार्टन में भरी थी शराब : इस मामले में धनहा थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि पडरौना धनहा मुख्य सड़क पर थाना के पास ही एक डीसीएम को यूपी से आने के दौरान रोका गया. उसके बाद वाहन जांच की गई. जांच में ऊपर धान का भूसा रखा गया था. शंका के आधार पर जब गहन जांच की गई तो, डीसीएम में करीब 300 कार्टन अंग्रेजी शराब बरामद किया गया. उन्होंने बताया कि शराब और डीसीएम के साथ ड्राईवर को गिरफ्तार कर लिया गया है.
"गिरफ्तार ड्राईवर से पूछताछ की जा रही है, ताकि शराब माफिया व तस्करों तक पहुंचा जा सके. पूछताछ के बाद चालक को न्यायिक हिरासत में शराबबंदी कानून की सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया जाएगा."- अजय कुमार, थानाध्यक्ष, धनहा
ये भी पढ़ें : Bagaha News: उत्पाद विभाग के हाजत से शराब तस्कर फरार, तस्करी के मामले में हुई थी गिरफ्तारी