ETV Bharat / state

गन्ने के खेत में छात्रा की गड़ासा से काटकर हत्या, पिता के साथ मारपीट देख बचाने गई थी किशोरी - ETV bharat News

Land Dispute In Motihari: मोतिहारी में जमीन विवाद में एक छात्रा की हत्या करने का मामला सामने आया है. जमीन विवाद को लेकर किशोरी की गड़ासा से मारकर हत्या कर दी है. जिसमें घटना स्थल पर किशोरी की मौत हो गई. पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है. घटना कल्याणपुर थाना क्षेत्र की है. पढ़ें पूरी खबर.

मोतिहारी जमीन विवाद में छात्रा की हत्या
मोतिहारी जमीन विवाद में छात्रा की हत्या
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 1, 2023, 9:27 PM IST

मोतिहारीः बिहार के मोतिहारी में दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है. जहां जमीन विवाद में 15 वर्षीय छात्रा की गड़ासा से मारकर हत्या कर दी गई. मृतका कस्तूरबा विद्यालय कल्याणपुर की छात्रा थी और छुट्टी में घर आई थी. वह अपने परिजनों के साथ खेत में गन्ना काटने गई थी. जहां 15 से 20 की संख्या में आए आरोपियों ने गड़ासा से उसके सिर मारकर हत्या कर दी. छात्रा की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.

मोतिहारी जमीन विवाद में छात्रा की हत्या: घटना की जानकारी मिलने के बाद चकिया डीएसपी सत्येंद्र कुमार सिंह और कल्याणपुर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने तत्काल दो आरोपी रीता देवी और मझावल राय को गिरफ्तार कर लिया है. घटना कल्याणपुर थाना क्षेत्र के शम्भूचक पंचायत स्थित वार्ड नंबर सात की है. मृतका की पहचान रामदर्शन गिरी की 15 वर्षीय पुत्री खुशबू कुमारी के रूप में हुई है.

घटनास्थल पर ही मौत: मिली जानकारी के अनुसार रामदर्शन गिरी परिवार के साथ खेत में गन्ना छीलने गए थे. जहां लगभग 20 की संख्या में आए आरोपियों ने खेत में गन्ना छीलने से मना किया और रामदर्शन गिरी के परिजन के साथ मारपीट करने लगे. जिन्हें बचाने रामदर्शन गिरी की बेटी खुशबू कुमारी आई तो आरोपियों ने गड़ासा से कई बार उसके चेहरे पर प्रहार किया. जिस कारण घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई.

गडासी से सिर पर मारकर हत्या : मृतका की मां रिंकू देवी ने बताया कि हम लोग शम्भूचक जिरात के अपने खेत में ईख काट रहे थे.उसी समय ग्राणीण मुकेश यादव, रीता देवी, मझावल राय समेत लगभग 20 लोग आए और मेरी बेटी को ईख के खेत में ही गड़ासे से सिर पर मारकर हत्या कर दी. उन्होंने बताया कि एक साल से जमीन विवाद चल रहा है. उसी विवाद को लेकर उनलोगों ने मेरी लड़की की हत्या कर फरार हो गए.

"मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी भेज दिया गया है. इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है. घटनास्थल से एक लाठी और ट्रैक्टर जब्त किया गया है. मृतका के परिजनों के तरफ से अभी तक आवेदन नहीं मिला है." -सत्येंद्र कुमार सिंह, डीएसपी,चकिया

ये भी पढ़ें

मोतिहारी में जमीन विवाद में हुई खूनी झड़प, 1 की मौत, एक जख्मी

अपराधियों ने हाईस्कूल कर्मचारी का पीछा कर मारी 4 गोली, अस्पताल में दम तोड़ा

मोतिहारीः बिहार के मोतिहारी में दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है. जहां जमीन विवाद में 15 वर्षीय छात्रा की गड़ासा से मारकर हत्या कर दी गई. मृतका कस्तूरबा विद्यालय कल्याणपुर की छात्रा थी और छुट्टी में घर आई थी. वह अपने परिजनों के साथ खेत में गन्ना काटने गई थी. जहां 15 से 20 की संख्या में आए आरोपियों ने गड़ासा से उसके सिर मारकर हत्या कर दी. छात्रा की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.

मोतिहारी जमीन विवाद में छात्रा की हत्या: घटना की जानकारी मिलने के बाद चकिया डीएसपी सत्येंद्र कुमार सिंह और कल्याणपुर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने तत्काल दो आरोपी रीता देवी और मझावल राय को गिरफ्तार कर लिया है. घटना कल्याणपुर थाना क्षेत्र के शम्भूचक पंचायत स्थित वार्ड नंबर सात की है. मृतका की पहचान रामदर्शन गिरी की 15 वर्षीय पुत्री खुशबू कुमारी के रूप में हुई है.

घटनास्थल पर ही मौत: मिली जानकारी के अनुसार रामदर्शन गिरी परिवार के साथ खेत में गन्ना छीलने गए थे. जहां लगभग 20 की संख्या में आए आरोपियों ने खेत में गन्ना छीलने से मना किया और रामदर्शन गिरी के परिजन के साथ मारपीट करने लगे. जिन्हें बचाने रामदर्शन गिरी की बेटी खुशबू कुमारी आई तो आरोपियों ने गड़ासा से कई बार उसके चेहरे पर प्रहार किया. जिस कारण घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई.

गडासी से सिर पर मारकर हत्या : मृतका की मां रिंकू देवी ने बताया कि हम लोग शम्भूचक जिरात के अपने खेत में ईख काट रहे थे.उसी समय ग्राणीण मुकेश यादव, रीता देवी, मझावल राय समेत लगभग 20 लोग आए और मेरी बेटी को ईख के खेत में ही गड़ासे से सिर पर मारकर हत्या कर दी. उन्होंने बताया कि एक साल से जमीन विवाद चल रहा है. उसी विवाद को लेकर उनलोगों ने मेरी लड़की की हत्या कर फरार हो गए.

"मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी भेज दिया गया है. इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है. घटनास्थल से एक लाठी और ट्रैक्टर जब्त किया गया है. मृतका के परिजनों के तरफ से अभी तक आवेदन नहीं मिला है." -सत्येंद्र कुमार सिंह, डीएसपी,चकिया

ये भी पढ़ें

मोतिहारी में जमीन विवाद में हुई खूनी झड़प, 1 की मौत, एक जख्मी

अपराधियों ने हाईस्कूल कर्मचारी का पीछा कर मारी 4 गोली, अस्पताल में दम तोड़ा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.